Agri Cooperation Centre
Agri Cooperation Centre
संदर्भ:
अंतर्राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) ने विकासशील देशों के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली (RIS) के सहयोग से दक्षिण–दक्षिण कृषि सहयोग के लिए उत्कृष्टता केंद्र (ICRISAT Centre of Excellence for South-South Cooperation in Agriculture – ISSCA) की शुरुआत की है। यह केंद्र वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच कृषि नवाचार, ज्ञान साझाकरण और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
South-South Cooperation in Agriculture: उद्देश्य और मुख्य विशेषताएँ:
उद्देश्य–
- दक्षिण–दक्षिण सहयोग (South-South Cooperation – SSC) को बढ़ावा देना।
- सिद्ध और प्रभावशाली कृषि नवाचारों को स्केलेबल (विस्तृत स्तर पर लागू योग्य) समाधानों में रूपांतरित करना।
मुख्य फोकस क्षेत्र:
- कम लागत, उच्च प्रभाव वाली तकनीकों का प्रचार–प्रसार।
- सूखा प्रभावित और विकासशील क्षेत्रों के लिए उपयुक्त नीतिगत मॉडल और क्षमता निर्माण टूल्स को बढ़ावा देना।
- ग्लोबल साउथ के देशों के बीच पीयर–टू–पीयर लर्निंग और ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहन देना।
डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका–
- एक डिजिटल पोर्टल के रूप में कार्य करता है जो सत्यापित नवाचारों का एक जीवंत भंडार (Living Repository) प्रदान करता है।