Apni Pathshala

एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स 2025 रिपोर्ट (Air Quality Life Index 2025 Report) | UPSC Preparation

Air Quality Life Index 2025 Report

Air Quality Life Index 2025 Report

संदर्भ:

भारत के लिए वायु प्रदूषण अब सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट के रूप में सामने आया है। एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) 2025 रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित हवा ने देशवासियों की औसत आयु में 3.5 वर्ष की कमी कर दी है। यह आंकड़ा न सिर्फ पर्यावरणीय संकट को दर्शाता है, बल्कि आने वाले समय में स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और जीवन की गुणवत्ता पर इसके गहरे प्रभावों की चेतावनी भी देता है।

Air Quality Life Index (AQLI) के बारे में:

  • परिभाषा: यह सूचकांक वायु प्रदूषण (particulate air pollution) के जीवन प्रत्याशा (life expectancy) पर प्रभाव को मापता है।
  • विकास: इसे माइकल ग्रीनस्टोन और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एनर्जी पॉलिसी इंस्टिट्यूट (EPIC) द्वारा विकसित किया गया।
  • कार्यप्रणाली: AQLI लंबे समय तक वायु प्रदूषण के प्रभावों और वैश्विक कण प्रदूषण (particulate pollution) के आंकड़ों को जोड़कर प्रदूषण के प्रभाव का आंकलन करता है।
  • उद्देश्य: यह दुनिया भर की समुदायों पर वायु प्रदूषण की वास्तविक लागत को समझने में मदद करता है।

Air Quality Life Index 2025 रिपोर्ट की मुख्य बातें:

  • भारत में वायु प्रदूषण सबसे गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन गया है, जिससे देश की औसत जीवन प्रत्याशा 3.5 वर्ष कम हुई है।
  • विषैला वायु प्रदूषण बच्चों और मातृ कुपोषण के प्रभाव से लगभग दोगुना और असुरक्षित पानी, स्वच्छता और हाथ धोने की कमी के प्रभाव से 5 गुना अधिक जीवन हरा रहा है।
  • भारत की 1.4 बिलियन आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है जहाँ PM2.5 का स्तर WHO की सुरक्षित सीमा 5 µg/m³ से अधिक है।
  • उत्तरी भारत का क्षेत्र अभी भी सबसे प्रदूषित है, यहाँ 544.4 मिलियन लोग (38.9%) गंभीर प्रदूषण के अधीन हैं।
  • Delhi-NCR: जीवन प्रत्याशा में 8.2 साल की कमी
  • Bihar: 5.6 साल की कमी
  • Haryana: 5.3 साल की कमी
  • Uttar Pradesh: 5 साल की कमी
  • भारत के अपने 5 मानक40 µg/m³ के अनुसार भी, Delhi-NCR के लोग 4.74 साल की जीवन प्रत्याशा खो रहे हैं।
  • 46% भारतीय ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जो भारत के ही 5 मानक से अधिक प्रदूषित हैं।
  • यदि प्रदूषण कोराष्ट्रीय मानक तक कम किया जाए, तो औसत जीवन प्रत्याशा 5 साल बढ़ सकती है
  • WHO की सख्त5 µg/m³ सीमा तक पहुंचने पर, स्वच्छ क्षेत्रों में भी 4 महीने का जीवन लाभ हो सकता है।
  • AQLI रिपोर्ट यह भी बताती है किदक्षिण एशिया विश्व का सबसे प्रदूषित क्षेत्र है, जहाँ 2023 में 5 स्तर 2.8% बढ़ा है।

क्षेत्रीय प्रभाव:

  • पूरे क्षेत्र में औसत जीवन प्रत्याशा 3 साल कम हो जाती है।
  • सबसे प्रभावित क्षेत्रों में जीवन प्रत्याशा 8 साल या उससे अधिक कम हो जाती है।

AQLI 2025 – सुझाव:

  • रिपोर्ट वायु प्रदूषण से निपटने के लिएसशक्त और प्रमाण-आधारित नीतियों की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है।
  • यह स्पष्ट करती है किवायु को साफ करना केवल पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि मानव जीवन को बढ़ाने के लिए भी आवश्यक है।
  • रिपोर्ट में निम्नलिखित कदम सुझाए गए हैं:
    • सफाई वाली ऊर्जाका विस्तार करना।
    • सख्त उत्सर्जन मानक लागू करना।
    • हरित अवसंरचनामें निवेश करना।
    • जनता में जागरूकता बढ़ाना और नीति निर्माण के माध्यम सेस्वास्थ्य संकट से निपटना।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top