Australian Bat Lyssavirus
संदर्भ:
हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति की मौत दुर्लभ लेकिन घातक वायरस Australian Bat Lyssavirus (ABLV) के संक्रमण से हो गई है। यह मामला न्यू साउथ वेल्स (NSW) राज्य का पहला पुष्ट मानव संक्रमण है।
Australian Bat Lyssavirus (ABLV):
परिचय (Overview):
- ABLV एक दुर्लभ लेकिन जानलेवा वायरस है, जो चमगादड़ों से इंसानों में फैल सकता है।
- यह रेबीज वायरस से अत्यधिक समानता रखता है।
- पहली बार 1996 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक फ्रूट बैट में पाया गया।
वायरस का वर्गीकरण (Classification):
- परिवार: Rhabdoviridae
- जीनस: Lyssavirus
- इसी परिवार में रेबीज वायरस भी आता है।
स्रोत और प्रसार (Reservoir & Spread):
- पाया गया: Flying foxes, Fruit bats, Insect-eating microbats — पूरे ऑस्ट्रेलिया में
- संक्रमण का तरीका:
- संक्रमित चमगादड़ के काटने, नाखून से खरोंचने, या
- लार के संपर्क (खुले घाव, आँख, नाक, मुँह की झिल्ली) से
- कोई जोखिम नहीं: मल, मूत्र, रक्त, या केवल रूफ्ट के पास होने से
लक्षण (Symptoms):
- शुरुआती चरण: फ्लू-जैसे लक्षण: बुखार, सिरदर्द, थकान
- तेज़ी से प्रगति:
- गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएँ: लकवा, भ्रम, दौरे, बेहोशी
- लक्षण आने के बाद मृत्यु की संभावना लगभग निश्चित होती है
Download Today Current Affairs PDF