BharatGen AI Initiative
संदर्भ:
भारत सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे ‘BharatGen’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स को लेकर एक अहम घोषणा की गई है। इन मॉडलों का लक्ष्य है कि ये जून 2026 तक संविधान की अनुसूची–8 में शामिल सभी 22 भाषाओं को पूरी तरह से समर्थन प्रदान करें।
About BharatGen AI Initiative:
- उद्देश्य: भारत सरकार की यह प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं और सामाजिक संदर्भों के अनुरूप स्वदेशी AI मॉडल विकसित करना है।
- क्रियान्वयन: इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय मिशन (NM-ICPS) के अंतर्गत लागू किया जा रहा है।
- नेतृत्व: परियोजना का नेतृत्व IIT बॉम्बे के IoT और IoE टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) द्वारा किया जा रहा है।
- विशेषताएँ:
- 22 अनुसूचित भारतीय भाषाओं को कवर करना।
- नैतिक, समावेशी और भारतीय मूल्यों पर आधारित मॉडल बनाना।