BHASHINI and CRIS
BHASHINI and CRIS –
संदर्भ:
BHASHINI (भारत भाषा इंटरफेस) और CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने एक साझा समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय रेल के लिए अगली पीढ़ी के बहुभाषी एआई समाधान विकसित करना है।
सहयोग:
CRIS (Centre for Railway Information Systems) और BHASHINI के बीच सहयोग से अब National Train Enquiry System (NTES) और RailMadad जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर 22 भारतीय भाषाओं में सेवा उपलब्ध होगी। इस पहल का उद्देश्य देश के करोड़ों नागरिकों को उनकी मातृभाषा में रीयल–टाइम जानकारी और सहायता प्रदान करना है।
एकीकृत की जा रही प्रमुख भाषिणी तकनीकें:
- स्वचालित भाषण पहचान (ASR) – कई भारतीय भाषाओं में रियल–टाइम वॉइस–टू–टेक्स्ट रूपांतरण को संभव बनाता है।
- पाठ–से–पाठ अनुवाद (Text-to-Text Translation) – रेलवे अपडेट्स व सेवाओं का तुरंत अनुवाद करता है।
- पाठ–से–भाषण (TTS) – टेक्स्ट को प्राकृतिक आवाज़ में भाषण में परिवर्तित करता है।
- ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) – छपी हुई सामग्री को डिजिटाइज़ कर स्थानीय भाषाओं में पहचान करने में सहायक है, जिसका उपयोग कियोस्क और काउंटरों पर किया जाएगा।