Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Out
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी आज 18 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है। 10 जुलाई 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी अब आधिकारिक पोर्टल से उत्तर कुंजी की PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया है।
Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Out Overview
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती परीक्षा 2025 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी को आज, 18 जुलाई 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। 10 जुलाई 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी अब आधिकारिक पोर्टल से उत्तर कुंजी की PDF डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट पर सभी प्रश्न-पत्र सेट (A, B, C, D) के अनुसार जारी किया गया है। उम्मीदवार अपनी संबंधित श्रृंखला की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तरों का मिलान करके यह जान सकते हैं कि वे कितने प्रश्नों में सफल हुए हैं। इस उत्तर कुंजी में उपलब्ध उत्तर अस्थायी (प्राविजनल) होते हैं, जिन पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करने का अधिकार रखते हैं। आपत्ति दर्ज करने की सुविधा 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए निर्धारित शुल्क दिया जाना आवश्यक है। इसके बाद जल्द ही सभी आपत्तियों की समीक्षा करके समिति द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी और फिर परिणाम जारी किया जाएगा।
परीक्षा का नाम |
बिहार SHS NHM कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती 2025 |
संगठन |
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (State Health Society, Bihar) |
परीक्षा स्तर |
राज्य स्तरीय (State Level) |
पद |
4500 |
परीक्षा प्राधिकरण |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), बिहार |
पद का नाम |
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) |
परीक्षा तिथि |
10 जुलाई 2025 |
उत्तर कुंजी जारी तिथि |
18 जुलाई 2025 |
उत्तर कुंजी प्रकार |
प्रारंभिक (Provisional) |
आपत्ति दर्ज करने की अवधि |
18 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक |
Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Download Link
बिहार SHS द्वारा NHM CHO परीक्षा 2025 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट से लिंक के माध्यम से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड की जा सकती हैं। उत्तर कुंजी सभी प्रश्न-पत्र सेट (A, B, C, D) के लिए अलग-अलग उपलब्ध कराई गई है। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपनी उत्तर कुंजी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Download Link
Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Download Steps
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 की PDF आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले ब्राउज़र में https://shs.bihar.gov.in वेबसाइट खोले।
- वेबसाइट के होमपेज पर दाईं ओर या ऊपर की ओर “Latest Announcements” का अनुभाग दिखेगा।
- वेबसाइट पर जाकर “Latest Announcements” अनुभाग में उपलब्ध “Community Health Officer (CHO) Answer Key 2025” शीर्षक वाले लिंक को ढूंढ़ें और उस पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां प्रश्न-पत्र के चारों सेट (A, B, C, D) की PDF फाइलें उपलब्ध होंगी। अपने अनुसार सेट का चयन करें।
- आपके सेट पर क्लिक करते ही PDF फाइल खुलेगी। इसे ब्राउज़र के “Download” आइकन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड की गई उत्तर कुंजी को ध्यान से पढ़ें और अपने प्रश्न-पत्र के उत्तरों से मिलान करें। प्रत्येक उत्तर का मूल्यांकन निर्धारित मार्किंग स्कीम के अनुसार करें।
- अगर किसी उत्तर में त्रुटि लगे, तो आपत्ति दर्ज करने के लिए आवश्यक प्रमाण साथ रखें। आपत्ति केवल निर्धारित समय के भीतर ही स्वीकार की जाएगी।
इन चरणों के माध्यम से आप आसानी से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और अगले चरण की तैयारी के लिए अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।
FAQs: Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025
प्रश्न 1: Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 कब जारी हुई?
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 को 18 जुलाई 2025 को जारी किया है। यह उत्तर कुंजी सभी प्रश्न-पत्र सेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अब अपने संभावित अंक जान सकते हैं और आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
प्रश्न 2: Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले ब्राउज़र में https://shs.bihar.gov.in वेबसाइट खोले। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “Latest Announcements” दिखाई देगा, वहां CHO Answer Key 2025” लिंक को ढूंढ़ें और उस पर क्लिक करके PDF डाउनलोड करे। सही प्रश्न-पत्र सेट (A, B, C, D) का चयन करना ज़रूरी है।
प्रश्न 3: Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 से क्या लाभ है?
उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपनी परीक्षा का मूल्यांकन कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उनके कितने उत्तर सही थे। Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 से उन्हें यह भी पता चलता है कि वे कटऑफ के कितने करीब हैं। यह आगे की रणनीति तय करने में सहायक होती है।
Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/