Apni Pathshala

बिल ऑफ लेडिंग विधेयक 2025 (Bill of Lading Bill) | Apni Pathshala

Bill of Lading Bill

Bill of Lading Bill

Bill of Lading Bill – 

संदर्भ:

राज्यसभा ने ‘बिल ऑफ लैडिंग विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया है।

बिल ऑफ लेडिंग विधेयक 2025: भारत के समुद्री व्यापार कानून में ऐतिहासिक सुधार

विधेयक का परिचय:

  • नाम: बिल ऑफ लेडिंग विधेयक, 2025
  • किसे प्रतिस्थापित करता है: 169 वर्ष पुराना Indian Bills of Lading Act, 1856
  • उद्देश्य: आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप शिपिंग दस्तावेज़ों के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करना।
  • स्थिति: मार्च 2025 में लोकसभा से पारित; अब राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा गया।

विधेयक की प्रमुख विशेषताएँ:

  • औपनिवेशिक कानून की समाप्ति: पुराने औपनिवेशिक प्रावधानों को निरस्त कर नया, सरलीकृत और स्पष्ट ढांचा पेश किया गया है।
  • स्पष्ट भाषा: प्रावधानों को दोबारा व्यवस्थित कर कानूनी भाषा को सरल बनाया गया है, जिससे सभी हितधारक उन्हें बेहतर समझ सकें।
  • अंतरराष्ट्रीय अनुरूपता: विधेयक को वैश्विक व्यापार मानकों और समुद्री दस्तावेज़ों की आधुनिक प्रकृति के अनुसार तैयार किया गया है।
  • केंद्र सरकार को अधिकार: कार्यान्वयन के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार केंद्र सरकार को दिया गया है।
  • विवादों में कमी: अधिकारों और उत्तरदायित्वों को स्पष्ट कर विवाद और मुकदमों की संख्या में कमी लाने का प्रयास।

विधेयक का महत्व:

  • यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केविकसित भारत 2047″ के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
  • भारत की Ease of Doing Business रैंकिंग को बेहतर बनाने में सहायक।
  • भारत के विस्तारशील शिपिंग सेक्टर को कानूनी सहारा और स्पष्टता प्रदान करता है।
  • यह सुधार भारत की औपनिवेशिक कानूनों को हटाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top