Bima Sakhi Scheme
संदर्भ:
हाल ही में ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। यह पहल “2047 तक सबके लिए बीमा” मिशन के तहत शुरू की गई है, जो हर नागरिक तक बीमा सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
(Bima Sakhi Scheme) बीमा सखी योजना: ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल
उद्देश्य (Objective)
- ग्रामीण और अर्ध-शहरी महिलाओं को बीमा क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देकर सशक्त बनाना।
- सामाजिक सुरक्षा को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाना।
कार्यान्वयन एजेंसियां (Implementing Bodies)
- ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development)
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
- योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का हिस्सा है।
लक्षित समूह (Target Group)
- 18 से 70 वर्ष की महिलाएं, विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्याएं।
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: दसवीं पास (Class X Pass)
प्रशिक्षण और भूमिका (Role & Training)
- महिलाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर बीमा सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
- प्रशिक्षण के बाद:
- पहले वर्ष में वजीफा: ₹7,000 प्रति माह
- दूसरे वर्ष में वजीफा: ₹6,000 प्रति माह
- तीसरे वर्ष में वजीफा: ₹5,000 प्रति माह
- प्रशिक्षण के उपरांत:
- बीमा सखी LIC एजेंट के रूप में कार्य कर सकती हैं।
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाएं LIC में Development Officer बनने की पात्र हो सकती हैं।
- लक्ष्य (Mission Goal): 15 अगस्त 2025 तक 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य।