Apni Pathshala

बायोस्टीमुलेंट्स (Biostimulants) | Apni Pathshala

Biostimulants

संदर्भ:

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कृषि क्षेत्र में एक अहम निर्देश जारी किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पारंपरिक उर्वरकों के साथ नैनो-उर्वरकों या बायोस्टिमुलेंट्स की “जबरन टैगिंग” को तुरंत रोकने की अपील की है।

बायोस्टीमुलेंट्स (Biostimulants) क्या हैं?

परिभाषा (Fertiliser Control Order, 1985 के अनुसार):

  • बायोस्टीमुलेंट्स वे पदार्थ या सूक्ष्मजीव (या दोनों का मिश्रण) हैं जिन्हें पौधों, बीजों या राइजोस्फियर (जड़ क्षेत्र) पर लगाने पर उनका प्राथमिक उद्देश्य शारीरिक प्रक्रियाओं को उत्तेजित करना होता है।
  • इनका उद्देश्य पोषण ग्रहण, वृद्धि, उपज, पोषण दक्षता, फसल की गुणवत्ता और तनाव सहनशीलता को बेहतर बनाना है।
  • ये कीटनाशक या पादप वृद्धि नियामकनहीं होते, जो Insecticide Act, 1968 के तहत विनियमित होते हैं।

मुख्य विशेषताएँ:

  • जैविक या अकार्बनिक हो सकते हैं।
  • फसल सुधार के लिए सहायक, लेकिन कीटनाशक नहीं
  • बीज उपचार, मिट्टी में मिश्रण या पत्तियों पर छिड़काव के रूप में उपयोग।

चिंताएँ (Concerns):

  1. जटिल संरचना और अस्पष्ट कार्यप्रणाली:
    • कई बायोस्टीमुलेंट्स में जटिल यौगिक या सूक्ष्मजीवों के मिश्रण होते हैं।
    • इनके सटीक कार्यतंत्र (mechanism of action) अक्सर स्पष्ट नहीं होते।
  2. परिस्थितियों के अनुसार भिन्न परिणाम: मिट्टी, जलवायु, फसल किस्म आदि के अनुसार इनकी प्रभावशीलता में उतारचढ़ाव देखा गया है।
  3. गैरजिम्मेदार विपणन:
    • कुछ कंपनियाँ उर्वरकों या कीटनाशकों को बायोस्टीमुलेंट कहकर प्रचारित करती हैं ताकि कठोर नियमों से बचा जा सके या ‘सतत’ दिखें।
    • इससे किसानों और नीति निर्माताओं को भ्रम हो सकता है और विश्वसनीयता घटती है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top