Apni Pathshala

SSC MTS परीक्षा केंद्र 2024: Exam Centre की राज्यवार सूची

SSC MTS (Multi Tasking Staff) और Havaldar इस वर्ष परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष यह परीक्षा भारत के 75 शहरों में संपन्न होगी। SSC MTS परीक्षा केंद्र सूची और उनके कोड की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के बारे में सही जानकारी हासिल करने के लिए अधिसूचना का अवलोकन करना बहुत जरूरी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए SSC MTS परीक्षा केंद्रों की राज्यवार सूची इस लेख में उपलब्ध है।

SSC MTS 2024: Overview

SSC MTS (Multi Tasking Staff) और Havaldar परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 9,583 पदों के लिए 57 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन उम्मीदवारों की प्राथमिकता के आधार पर दिए जाते है। इस बार की परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र सम्बन्धी जानकारी उनके एडमिट कार्ड में भी उपलब्ध कराई जाती हैं, ताकि उम्मीदवारों को कोई दिक्कत ना हो।

संगठन

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)

परीक्षा का नाम

SSC MTS 2024

पद का नाम

SSC MTS (Multi Tasking Staff) और Havaldar

पदों की संख्या

9,583

आयोजन दिनांक

30 सितंबर से 14 नवंबर 2024

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय

आधिकारिक वेबसाइट

http://ssc.nic.in/

SSC MTS परीक्षा केंद्र सूची 2024

SSC MTS परीक्षा केंद्रों की सूची आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी की गई है, जिसमें केंद्रों के कोड और क्षेत्रीय कार्यालयों के पते भी शामिल हैं। SSC MTS परीक्षा केंद्र देश भर में फैले हुए हैं। इसमें उम्मीदवार को अपने पसंदीदा केंद्रों में से तीन केंद्रों का चयन करने का अवसर दिया जाता है, जो एक ही क्षेत्र में होने चाहिए। SSC MTS पेपर 1 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के रूप में आयोजित किया गया है। इस वर्ष SSC द्वारा जारी की गई संशोधित परीक्षा केंद्रों की सूची में कुछ नए केंद्र, जैसे तेजपुर और बठिंडा, जोड़े गए हैं, जबकि आनंद, अंबाला जैसे कुछ केंद्र हटा दिए गए हैं। आवंटित परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी SSC MTS एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

क्षेत्र

राज्य

परीक्षा केंद्र एवं केंद्र कोड

केन्द्रीय क्षेत्र

बिहार और उत्तर प्रदेश

भागलपुर (3201), पटना (3206), पूर्णिया (3209), आगरा (3001), बरेली (3005), कानपुर (3009), लखनऊ (3010), मेरठ (3011), प्रयागराज (3003), और वाराणसी (3013)

पूर्वी क्षेत्र (ER)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल

कोलकाता (4410), पोर्ट ब्लेयर (4802), गंगटोक (4001), भुवनेश्वर (4604), और रांची (4205)

कर्नाटक, केरल क्षेत्र (KKR)

लक्षद्वीप, कर्नाटक और केरल

बेंगलुरु (9001), हुबली (9011), कोझिकोड (कालीकट) (9206), तिरुवनंतपुरम (9211), एर्नाकुलम (9213)

मध्य प्रदेश उप-क्षेत्र (MPR)

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश

बिलासपुर (6202), रायपुर (6204), भोपाल (6001), ग्वालियर (6005), इंदौर (6006), और जबलपुर (6007)

पूर्वोत्तर क्षेत्र (NER)

अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा

गुवाहाटी (दिसपुर) (5105), शिलांग (5401), और अगरतला (5601)

उत्तरी क्षेत्र (NR)/ दिल्ली

राजस्थान और उत्तराखंड

दिल्ली (2201), अजमेर (2401), बीकानेर (2404), जयपुर (2405), जोधपुर (2406), उदयपुर (2409), देहरादून (2002), हलद्वानी (2003), और रूड़की (2006)

उत्तर पश्चिमी उप-क्षेत्र (NWR)

चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और पंजाब

चंडीगढ़/मोहाली (1601), हमीरपुर (1202), शिमला (1203), जम्मू (1004), जालंधर (1402), पटियाला (1403)

दक्षिणी क्षेत्र (SR)

आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना

चेन्नई (8201), हैदराबाद (8002), कुरनूल (8003), तिरुचिरापल्ली (8206), विशाखापत्तनम (8007), विजयवाड़ा (8008), और तिरुनेलवेली (8207)

पश्चिमी क्षेत्र (WR)

दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र

पणजी (7801), अहमदाबाद (7001), राजकोट (7006), अमरावती (7201), मुंबई (7204), नागपुर (7205), नासिक (7207), और पुणे (7208)

नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों के स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि वे यात्रा की सही योजना बना सकें। सही परीक्षा केंद्र की जानकारी SSC MTS एडमिट कार्ड पर प्रदान की जाएगी।

SSC MTS परीक्षा केंद्र दिशा-निर्देश 2024

  • उम्मीदवारों को अपने SSC MTS 2024 एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है। यह प्रवेश पत्र, परीक्षा में भाग लेने के लिए आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ एक मान्य पहचान प्रमाण लाना होगा, जैसे: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य सरकारी पहचान पत्र।
  • उम्मीदवार को एक पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। यह फोटो पहचान के लिए उपयोग की जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें ताकि आप किसी भी अनावश्यक तनाव से बच सकें।
  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, या अन्य गैजेट्स लाने पर प्रतिबंध है।

SSC MTS 2024 परीक्षा केंद्रों से संबंधित FAQs

  1. SSC MTS 2024 परीक्षा केंद्रों की सूची कहाँ मिलेगी?

SSC MTS 2024 परीक्षा केंद्रों की सूची आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।

  1. क्या SSC MTS 2024 में मैं अपने द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र को बदल सकता हूँ?

नहीं, केवल SSC को किसी भी उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र को बदलने का अधिकार है, भले ही आपने कोई विशेष केंद्र चुना हो।

  1. SSC MTS 2024 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

SSC MTS 2024 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।

  1. SSC MTS 2024 पेपर 1 किस प्रकार की परीक्षा है?

SSC MTS 2024 पेपर 1 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) है, जिसमें उम्मीदवारों की तकनीकी दक्षता को परखा जाता है।

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top