Apni Pathshala

SSC Selection Post Phase‑13 Exam Date 2025 Released

SSC Selection Post Phase‑13 Exam Date 2025 Released

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Selection Post Phase‑13 परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2423 पदों पर चयन किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 के बीच आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।

SSC Selection Post Phase‑13 Exam Date 2025 Released Overview 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा चयन पोस्ट फेज-13 भर्ती 2025 के अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस बार 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुल 2423 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की थी। इन पदों में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में नियुक्तियाँ की जाएंगी। चयन प्रक्रिया में केवल ऑनलाइन परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है, साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया नहीं होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 4-5 दिन पहले संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण के माध्यम से इसे डाउनलोड करना होगा। 

भर्ती बोर्ड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

भर्ती नाम

चयन पोस्ट फेज-13 (Phase-XIII/2025)

कुल रिक्तियां

2423 पद

आवेदन प्रारंभ तिथि

2 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

23 जून 2025 (रात्रि 11 बजे तक)

परीक्षा तिथि

24 जुलाई से 4 अगस्त 2025

एडमिट कार्ड जारी

जुलाई तीसरा सप्ताह

पात्रता योग्यता

10वीं / 12वीं / स्नातक

आयु सीमा

18 से 30 वर्ष (पद अनुसार)

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित परीक्षा + दस्तावेज़ सत्यापन

परीक्षा का माध्यम

ऑनलाइन (CBT)

परीक्षा स्तर

मैट्रिक / हायर सेकेंडरी / ग्रेजुएट लेवल

SSC Selection Post Phase‑13 परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा तिथि 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए आयोग द्वारा क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से परीक्षा से लगभग चार से पाँच दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार को उसी क्षेत्रीय SSC वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा, जहाँ उसने आवेदन किया था।

  • एडमिट कार्ड किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, क्योंकि बिना इसके उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
  • इसमें परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रोल नंबर, अभ्यर्थी की फोटो जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ होती हैं। 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि या पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होता है। यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह तुरंत संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचें और एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी अवश्य साथ रखें। यह दस्तावेज परीक्षा में सत्यापन हेतु अनिवार्य होंगे।

SSC Selection Post Phase‑13 परीक्षा 2025 Preparation Tips 

  • मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न हल करें: नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने से परीक्षा की तैयारी का मूल्यांकन हो सकता है। इससे समय प्रबंधन की क्षमता विकसित होती है और वास्तविक परीक्षा के माहौल की समझ बनती है। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करना भी अत्यंत लाभकारी होता है।
  • टाइम टेबल बनाकर नियमित अध्ययन करें: एक संतुलित और यथार्थपरक टाइम टेबल बनाकर रोज़ाना सभी विषयों को समय देना चाहिए। कठिन विषयों को प्राथमिकता दें और रिवीजन के लिए अलग समय निर्धारित करें।
  • करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें: हाल की घटनाओं, सरकारी योजनाओं, आर्थिक समाचार और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मामलों को नियमित रूप से पढ़ना चाहिए। यह खंड स्कोर बढ़ाने में मदद करता है।
  • स्वस्थ दिनचर्या और मानसिक संतुलन बनाए रखें: लगातार अध्ययन के साथ-साथ पर्याप्त नींद, संतुलित आहार और थोड़ी शारीरिक गतिविधि जरूरी है। इससे एकाग्रता बनी रहती है और तनाव कम होता है।

Trending Articles 

FAQs: SSC Selection Post Phase‑13 परीक्षा 2025

प्रश्न 1: SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 की तिथि क्या है?

SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 का आयोजन 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है।

प्रश्न 2: SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के लिए पात्रता क्या है?

SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या स्नातक होनी चाहिए, जो पद के अनुसार निर्धारित की गई है। आयु सीमा सामान्यतः 18 से 30 वर्ष के बीच है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाती है।

प्रश्न 3: SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

SSC चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 की चयन प्रक्रिया में केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है। इस भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होता है। चयन पूरी तरह से मेरिट और योग्यता पर आधारित होता है।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top