Apni Pathshala

Bombay High Court Recruitment 2025 Out

Bombay High Court Recruitment 2025 Out

Bombay High Court ने वर्ष 2025–26 की भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 2381 पदों पर भर्ती हेतु विस्तृत नोटिफिकेशन 9 दिसंबर 2025 को जारी हो चुका है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Bombay High Court Recruitment 2025 Out Overview 

Bombay High Court Recruitment 2025 के तहत राज्य के विभिन्न न्यायालयों के लिए क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर और स्टेनोग्राफर के कुल 2381 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद पीठों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 9 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है और उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस भर्ती में 7वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया पोस्ट के अनुसार अलग-अलग रखी गई है, जिसमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, इंटरव्यू (केवल क्लर्क के लिए), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा।

संगठन

Bombay High Court

भर्ती वर्ष

2025–26

कुल पद

2,381

पद

Clerk, Peon, Driver, Stenographer

आवेदन मोड

Online

आवेदन तिथि

15 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026

चयन प्रक्रिया

Written Exam, Skill Test, Interview (Clerk), Document Verification, Medical Test

योग्यता

7th / 10th / 12th / Graduation

आधिकारिक वेबसाइट

bombayhighcourt.nic.in

Bombay High Court Recruitment 2025 – Vacancies Detail

Bombay High Court Recruitment 2025 के माध्यम से कुल 2381 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद पीठों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें सबसे अधिक अवसर क्लर्क और चपरासी पदों पर हैं। नीचे पोस्ट-वाइज संपूर्ण रिक्तियों का विवरण दिया गया है।

पोस्ट का नाम

कुल पद

Clerk

1382

Peon

887

Driver

37

Stenographer (Lower)

56

Stenographer (Higher)

19

कुल

2,381

Bombay High Court Recruitment 2025 – Eligibility Criteria

Bombay High Court Recruitment 2025 की पात्रता शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के आधार पर तय की गई है। क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों के लिए स्नातक अनिवार्य है, जबकि ड्राइवर के लिए 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। इन पदों पर चयन हेतु आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 38 वर्ष तथा आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम 43 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में भी छूट दी गई है। पदों के अनुसार पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं।

पोस्ट

योग्यता

आयु सीमा (सामान्य वर्ग)

Clerk

Graduation + Typing

18–38 वर्ष

Peon

7th Pass

18–38 वर्ष

Driver

10th Pass + LMV Licence + 3 वर्ष अनुभव

18–38 वर्ष

Steno Lower

Graduation + 80 WPM Shorthand

18–38 वर्ष

Steno Higher

Graduation + 100 WPM Marathi Shorthand

18–38 वर्ष

Bombay High Court Recruitment 2025 – Application Fee

Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क पोस्ट के अनुसार निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा। शुल्क का भुगतान केवल SBI Collect सुविधा के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा और बिना शुल्क जमा किए फॉर्म मान्य नहीं माना जाएगा।

पोस्ट

आवेदन शुल्क

Clerk


₹1000

Driver

Peon

Steno-Lower

Steno-Higher

Bombay High Court Recruitment 2025 – Application Process

Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी। उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 

1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएँ।

2. होमपेज पर “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।

3. अपनी पसंद के पद जैसे Clerk / Peon / Driver / Steno चुनें।

4. मोबाइल नंबर, ईमेल ID और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

6. शैक्षणिक योग्यता, पता और अन्य विवरण भरें।

7. फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित साइज में अपलोड करें।

8. SBI Collect के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करें।

9. फॉर्म सबमिट करें और विवरण चेक कर पुष्टि करें।

10. भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Bombay High Court Recruitment 2025 – Exam Pattern

Bombay High Court Recruitment 2025 का परीक्षा पैटर्न पोस्ट के अनुसार अलग है, जिसमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। क्लर्क पदो के लिए 90 अंकों की MCQ परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। स्टेनोग्राफर पदों के लिए शॉर्टहैंड, टाइपिंग और वाइवा-voce जबकि पेऑन के लिए 30 अंकों की लिखित परीक्षा तथा शारीरिक योग्यता का आयोजन किया जाएगा। नीचे प्रत्येक पद के लिए परीक्षा पैटर्न और निर्धारित अंक की सारणी दी गई है। 

Post

Written Exam

Skill Test

Interview

Total Marks

Clerk

90 Marks (MCQ)

Typing Test – 20

40

150

Steno – Lower

Shorthand 40

Typing 40

20

100

Steno – Higher

Shorthand 40

Typing 40

20

100

Peon

30 Marks

Physical Ability 10

10

50

Driver

20 Marks (Traffic & GK)

Driving Test 20 + Motor Vehicle Test 10

10

60

FAQs: Bombay High Court Recruitment 2025 

  1. Bombay High Court Recruitment 2025 में कुल कितनी vacancies जारी की गई हैं?

Bombay High Court Recruitment 2025 के तहत कुल 2381 vacancies जारी की गई हैं, जिसमें क्लर्क, चपराशी, ड्राइवर और स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं।

  1. Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Bombay High Court Recruitment 2025 की online आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से शुरू होती है और 5 जनवरी 2026 तक चलेगी।

  1. Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए पात्रता क्या है?

Bombay High Court Recruitment 2025 की पात्रता पोस्ट आधारित है। क्लर्क और स्टेनोग्राफर के लिए Graduation, ड्राइवर के लिए 10th + LMV लाइसेंस, और पेऑन के लिए 7th Pass आवश्यक है।

  1. Bombay High Court Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

Bombay High Court Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया में Written Exam, Skill Test, Interview (क्लर्क के लिए), Document Verification और Medical Test शामिल हैं।

Trending Articles

UPSSSC PET Result 2025 Out

RRB Group D Admit Card 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

SSC GD Recruitment 2026 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

Assam Police Constable Recruitment 2025 Out

BPSC 71st Prelims Result 2025 OUT

RRB NTPC UG CBT 1 Result & Cut Off 2025 Out

Rajasthan Patwari Result 2025 Out

HSSC CET Group C Result 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top