Apni Pathshala

BPSC DSO/ AD Pre Exam Date 2025 Out

BPSC DSO/ AD Pre Exam Date 2025 Out

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (DSO) और सहायक निदेशक (AD) भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक अद्यतन नोटिस देख सकते हैं। 

BPSC DSO/ AD Pre Exam Date 2025 Out Overview 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (DSO) और सहायक निदेशक (AD) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नवीनतम सूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 47 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जो कि बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत आती हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य में सांख्यिकी और योजना से जुड़े कार्यों को अधिक प्रभावी और क्रियान्वित बनाना है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2025 से 24 जून 2025 तक चलाई गई थी। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से BPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संपन्न हुई। इस परीक्षा में चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें सफल होने पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। अंतिम चयन साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद किया जाएगा। 

परीक्षा संस्था

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)

पद का नाम

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (DSO), सहायक निदेशक (AD)

विभाग

योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार

कुल पद

47

विज्ञापन संख्या

38/2025

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

3 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

24 जून 2025

प्रारंभिक परीक्षा तिथि

3 अगस्त 2025

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार

आधिकारिक वेबसाइट 

bpsc.bih.nic.in

BPSC DSO/ AD Pre Exam Date & Time Schedule 2025 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (DSO) और सहायक निदेशक (AD) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम (OMR आधारित) में संपन्न होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा से लगभग एक या दो सप्ताह पहले उपलब्ध कराया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, क्योंकि बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नीचे परीक्षा तिथि और समय को तालिका में प्रस्तुत किया गया है:

परीक्षा तिथि

3 अगस्त 2025

परीक्षा दिन

रविवार

परीक्षा समय

दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक

परीक्षा माध्यम

ऑफलाइन (OMR शीट आधारित)

BPSC DSO/ AD Exam Pattern 2025

BPSC DSO/AD भर्ती परीक्षा तीन प्रमुख चरणों में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। प्रत्येक चरण के लिए परीक्षा प्रारूप भिन्न है, जिसका उल्लेख नीचे किया गया है:

  • प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और यह सामान्य अध्ययन विषय पर आधारित होगी। कुल 150 अंक निर्धारित हैं और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
  • मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होगी। इसमें चार प्रश्न पत्र होंगे – हिन्दी (100 अंक), सामान्य अध्ययन – I (300 अंक), सामान्य अध्ययन – II (300 अंक), और वैकल्पिक विषय (गणित, सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कोई एक) का पेपर जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी।
  • साक्षात्कार अंतिम चरण होगा, जो 120 अंकों का होगा। इसमें अभ्यर्थी की मानसिक क्षमता, अभिव्यक्ति शैली, कार्य की समझ और विषय ज्ञान की परख की जाएगी।

FAQs: BPSC DSO/ AD Pre Exam Date 2025

प्रश्न 1: BPSC DSO/AD प्रारंभिक परीक्षा कब आयोजित होगी?
उत्तर: BPSC द्वारा DSO और AD पदों की प्रारंभिक परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक चलेगी। यह परीक्षा ऑफलाइन OMR आधारित होगी।

प्रश्न 2: BPSC DSO/AD पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर: उम्मीदवार के पास गणित, सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी अनिवार्य है। केवल संबंधित विषयों के योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3: BPSC DSO/AD परीक्षा में चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: चयन तीन चरणों में होता है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक अंतिम मेरिट में शामिल होते हैं। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है।

Trending Articles 

Rajasthan Police SI/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 Notification Out

IB ACIO भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी

SSC Selection Post Phase‑13 परीक्षा तिथि 2025 जारी

SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 Out

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Out

Bihar SHS NHM CHO Answer Key 2025 Out

HSSC CET Group C Admit Card 2025 Out

RSSB Support Engineer/Chemist PHED Recruitment 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top