CDS Chauhan releases Military Quantum Mission Policy Framework
संदर्भ:
हाल ही में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ‘मिलिट्री क्वांटम मिशन (MQM) पॉलिसी फ्रेमवर्क’ जारी किया है। यह नीति दस्तावेज भारतीय सशस्त्र बलों के लिए क्वांटम प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु एक व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करता है।
मिलिट्री क्वांटम मिशन (MQM) पॉलिसी फ्रेमवर्क:
- परिचय: मिलिट्री क्वांटम मिशन (MQM) पॉलिसी फ्रेमवर्क भारतीय सशस्त्र बलों के लिए क्वांटम प्रौद्योगिकियों को सैन्य योजना, सिद्धांत और क्षमता निर्माण में एकीकृत करने हेतु एक व्यापक रणनीति और समय-सीमाबद्ध रोडमैप है।
- NQM मिशन: यह फ्रेमवर्क भारत के नेशनल क्वांटम मिशन (NQM) के साथ एकीकृत है, ताकि रक्षा आवश्यकताओं को वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ जोड़ा जा सके।
- उद्देश्य: इसका प्राथमिक लक्ष्य तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के बीच तालमेल स्थापित करना और राष्ट्रीय सुरक्षा में क्वांटम तकनीक का व्यवस्थित समावेश सुनिश्चित करना है।
- प्रमुख स्तंभ: यह फ्रेमवर्क चार मुख्य तकनीकी क्षेत्रों पर केंद्रित है:
- क्वांटम संचार (Quantum Communication): क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (QKD) के माध्यम से अत्यधिक सुरक्षित और ‘अभेद्य’ संचार नेटवर्क विकसित करना।
- क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum Computing): जटिल सैन्य गणनाओं, युद्ध सिमुलेशन (Warfare Simulations) और कोड-ब्रेकिंग क्षमताओं को बढ़ाना।
- क्वांटम सेंसिंग और मेट्रोलॉजी (Quantum Sensing & Metrology): रडार की पहुँच से बाहर रहने वाले (Stealth) विमानों, पनडुब्बियों और भूमिगत बंकरों का सटीक पता लगाने के लिए अत्यंत संवेदनशील सेंसर का विकास।
- क्वांटम सामग्री और उपकरण (Quantum Materials & Devices): ऐसे नए पदार्थों का विकास जो भविष्य के उच्च-तकनीकी हथियारों और सेंसरों के लिए आधार बनेंगे।
महत्व:
- संयुक्तता और एकीकरण: यह फ्रेमवर्क तीनों सेनाओं के लिए एक समान नीति ढांचा प्रदान करता है, जिससे संसाधनों की पुनरावृत्ति (Duplication) रुकेगी।
- नागरिक-सैन्य संलयन: इसमें रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ निजी उद्योग, स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़कर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर बल दिया गया है।
- तकनीकी संप्रभुता: वैश्विक शक्तियों (जैसे चीन और अमेरिका) के साथ होड़ में भारत की “तकनीकी श्रेष्ठता” (Technological Supremacy) सुनिश्चित करना इसका मुख्य लक्ष्य है।
- भविष्य के युद्ध (Future Warfare): भविष्य के युद्धों में निर्णय लेने की गति (OODA Loop) और डेटा सुरक्षा ही निर्णायक होगी, जिसमें क्वांटम तकनीक ‘गेम-चेंजर’ साबित होगी।

