Apni Pathshala

सेरेबो (CEREBO) | UPSC Preparation

CEREBO

CEREBO

संदर्भ:

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अपने साझेदार संस्थानों के साथ मिलकर CEREBO नामक एक स्वदेशी, हाथ में पकड़ा जाने वाला (hand-held) और गैर-आक्रामक (non-invasive) डायग्नोस्टिक उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI) का तेजी से पता लगाने में सक्षम है और आपातकालीन तथा गंभीर देखभाल स्थितियों में त्वरित व विश्वसनीय निदान प्रदान करने में मदद करेगा।

CEREBO: ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI) की पहचान के लिए नया उपकरण

मुख्य विशेषताएँ (Key Features of CEREBO)

  • यह हैंड-हेल्ड, पोर्टेबल और नॉन डायग्नोस्टिक डिवाइस है।
  • इसका उद्देश्य Traumatic Brain Injuries (TBI) की त्वरित पहचान करना है।
  • इसमें Near-Infrared Spectroscopy और Machine Learning तकनीक का उपयोग होता है।
  • केवल एक मिनट में दिमाग के अंदर रक्तस्राव (bleeding) और सूजन (swelling) का पता लगा सकता है।

CEREBO के लाभ (Benefits of CEREBO):

  1. सुलभ उपयोग: इसे पैरामेडिकल स्टाफ ही नहीं, बल्कि अनस्किल्ड कर्मी भी चला सकते हैं।
  2. सुरक्षित परिणाम (Safe Results)
    • यह कलरकोडेड, रेडिएशनफ्री रिजल्ट्स देता है।
    • शिशुओं और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित।
  3. कम लागत: परंपरागत इमेजिंग टूल्स (जैसे CT/MRI) की तुलना में किफायती, इमेजिंग खर्च को कम करता है।
  4. आपातकालीन विकल्प: जब CT/MRI जैसे उन्नत टूल्स उपलब्ध न हों या देर से पहुँचें, तब यह उपयोगी है।
    • एंबुलेंस, ग्रामीण क्लिनिक, सैन्य चिकित्सा प्रणाली और आपदा प्रतिक्रिया इकाइयों में लगाया जा सकता है।
  5. बेहतर परिणाम:
    • TBI की शुरुआती पहचान में मदद करता है।
    • मरीज की जान बचाने और उपचार में तेजी लाता है।
  6. आत्मनिर्भरता: महंगे और आयातित डायग्नोस्टिक टूल्स पर निर्भरता कम करता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top