Apni Pathshala

CGPSC SSE Notification 2025 Out

CGPSC SSE Notification 2025 Out

Chhattisgarh Public Service Commission ने कुल 238 पदों पर भर्ती के लिए SSE Notification 2025 जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

CGPSC SSE Recruitment 2025 Overview

Chhattisgarh Public Service Commission ने राज्य सेवाओं में योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए State Service Examination 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने इस वर्ष कुल 238 पदों की घोषणा की है, जिन्हें राज्य के विभिन्न विभागों में भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। CGPSC SSE 2025 में चयन तीन चरणों—Preliminary Exam, Mains Exam, और Interview—के आधार पर होता है। प्रीलिम्स केवल स्क्रीनिंग परीक्षा है जबकि अंतिम चयन मेन्स और साक्षात्कार के कुल अंकों से तय होता है। इस परीक्षा के लिए Graduation अनिवार्य योग्यता है और कुछ पदों, विशेष रूप से पुलिस और आबकारी विभाग के लिए, शारीरिक मानक भी लागू हैं। आयोग ने नोटिफिकेशन के साथ परीक्षा की तिथियाँ भी जारी कर दी हैं, प्रीलिम्स 22 फरवरी 2026 को और मेन्स परीक्षा 16 से 19 मई 2026 के बीच प्रस्तावित है। वे उम्मीदवार जो निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 1 दिसंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षा का नाम

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2025

आयोजित करने वाली संस्था

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)

कुल रिक्तियाँ

238

आवेदन तिथियाँ

1 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025

आवेदन का माध्यम

ऑनलाइन

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

स्नातक (Graduation)

प्रारंभिक परीक्षा तिथि

22 फरवरी 2026

मुख्य परीक्षा तिथि

16 से 19 मई 2026 (प्रस्तावित)

चयन प्रक्रिया

प्रीलिम्स → मेन्स → इंटरव्यू

आधिकारिक वेबसाइट

psc.cg.gov.in

CGPSC SSE Recruitment 2025 Vacancies Detail

CGPSC ने इस वर्ष कुल 238 पदों की घोषणा की है, जिन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में भरा जाएगा। इन रिक्तियों में प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, पंचायत, राजस्व, नगर प्रशासन, कर विभाग और सामाजिक कल्याण जैसे कई क्षेत्रों के पद शामिल हैं। नीचे रिक्तियों की संख्या पदवार दी गई है। 

विभाग / पद का नाम

कुल पद

जेल विभाग, अधीक्षक ग्रेड-II

14

गृह विभाग

28

गृह (पुलिस) विभाग, सुबेदार / एस.आई. / पलटन कमांडर

2

जिला आबकारी अधिकारी

10

परिवहन विभाग, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

2

सहकारी विभाग, सहकारी निरीक्षक

4

सामाजिक कल्याण विभाग, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

4

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

3

जनजातीय कल्याण (गैर-राजपत्रित) विभाग

18

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – प्रोजेक्ट अधिकारी “A”

33

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – प्रोजेक्ट अधिकारी “B”

5

नगर प्रशासन एवं विकास विभाग – मुख्य नगर अधिकारी

16

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन – नायब तहसीलदार

53

स्कूल शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी

17

वाणिज्य कर विभाग

11

श्रम विभाग

12

राज्य कृषि एवं विपणन बोर्ड

6

CGPSC SSE Eligibility Criteria 2025

CGPSC SSE 2025 के लिए उम्मीदवारों को शिक्षा, आयु सीमा और आवश्यकतानुसार शारीरिक मानकों को पूरा करना जरूरी है। आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ हीं सामान्य श्रेणी के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है, जबकि कुछ पदों के लिए शारीरिक मापदंड अनिवार्य हैं। नीचे संबंधित सारणी देखे।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)

आयु सीमा

21–30 वर्ष (DSP के लिए अधिकतम 28 वर्ष)

आयु छूट

राज्य नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट

शारीरिक मानक

केवल पुलिस, आबकारी, जेल आदि पदों पर लागू

CGPSC SSE Physical Standards 2025

पद का नाम

पुरुष ऊँचाई

महिला ऊँचाई

उप पुलिस अधीक्षक (DSP)

168 सेमी

155 सेमी

जिला आबकारी अधिकारी

163 सेमी

152.4 सेमी

सहायक जेल अधीक्षक

1.65 मी

1.55 मी (आराम्य: 1.58 मी)

जिला कमांडेंट

168 सेमी

155 सेमी

अधीक्षक, जिला जेल

168 सेमी

155 सेमी

सहायक आबकारी निरीक्षक

165 सेमी

152.4 सेमी

 

CGPSC SSE 2025: Chest Measurement 

पद का नाम

पुरुष छाती (बिना फुलाए)

पुरुष छाती (फुलाकर)

न्यूनतम विस्तार

उप पुलिस अधीक्षक (DSP)

84 सेमी

89 सेमी

5 सेमी

जिला आबकारी अधिकारी

79 सेमी

84 सेमी

5 सेमी

सहायक जेल अधीक्षक

0.80 मी (आराम्य: 0.78 मी)

जिला कमांडेंट

84 सेमी

89 सेमी

5 सेमी

अधीक्षक, जिला जेल

84 सेमी

89 सेमी

5 सेमी

सहायक आबकारी निरीक्षक

81 सेमी

86 सेमी

5 सेमी

CGPSC SSE Selection Process 2025

CGPSC SSE 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन मुख्य चरणों पर आधारित होता है। पहला चरण Preliminary Examination है, जो स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में आयोजित होती है। इसके सफल उम्मीदवार Mains Examination में शामिल होते हैं, जिसमें उनके विषय ज्ञान और प्रशासनिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। अंतिम चरण में Interview होता है, जिसमें उम्मीदवार की व्यक्तिगत योग्यता, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल का आकलन किया जाता है। इन तीनों चरणों के कुल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है।

FAQs: CGPSC SSE Recruitment 2025

Q1. CGPSC SSE 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार CGPSC SSE 2025 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। 

Q2. CGPSC SSE 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

CGPSC SSE 2025 में चयन तीन चरणों – Preliminary Exam, Mains Exam, और Interview – के आधार पर किया जाता है। सभी चरणों के अंक अंतिम मेरिट सूची में शामिल होते हैं।

Q3. CGPSC SSE 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता और आयु सीमा क्या है?

CGPSC SSE 2025 के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) होना चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 21–30 वर्ष है, जबकि DSP पद के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष है।

Q4. CGPSC SSE 2025 की परीक्षा तिथियाँ क्या हैं?

CGPSC SSE 2025 की Prelims परीक्षा 22 फरवरी 2026 को होगी और Mains परीक्षा 16–19 मई 2026 के बीच आयोजित होने की संभावना है। उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

Trending Articles

RPSC RAS 2023 Final Result Out

UPSC Mains Result 2025 Out

RRB Group D Admit Card 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

UPPSC RO/ARO Mains Exam Date 2025 Out

Rajasthan Police Constable Result 2025 Out

KVS & NVS Recruitment 2025 Out

BPSC 71st Prelims Result 2025 OUT

RRB NTPC UG CBT 1 Result & Cut Off 2025 Out

Bihar Police Constable PET Admit Card 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top