City Gas Distribution
संदर्भ:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में ₹1,010 करोड़ की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को पर्यावरण अनुकूल और सस्ती ऊर्जा प्रदान करना है।
भारत में गैस नेटवर्क विस्तार:
शहरी गैस वितरण (City Gas Distribution – CGD) परियोजना:
- परियोजना लागत: ₹1,010 करोड़ से अधिक
- लाभार्थी:
- 5 लाख से अधिक घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति
- 100+ वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों को गैस सुविधा
- 19 CNG स्टेशन स्थापित किए जाएंगे ताकि वाहनों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) मिल सके
- उद्देश्य:
- सुलभ, विश्वसनीय, पर्यावरण-अनुकूल और किफायती ईंधन आपूर्ति
- स्थानीय रोज़गार सृजन को प्रोत्साहन
- अंतर्गत योजना: न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (Minimum Work Programme – MWP) के लक्ष्यों के अंतर्गत
गैस नेटवर्क विस्तार में भारत की प्रगति
- 2014 में: केवल 66 जिलों में सिटी गैस सेवा
- 2024 तक: यह संख्या बढ़कर 550+ जिलों तक पहुँची
महत्वपूर्ण पहल:
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना:
- गरीब महिलाओं को LPG सिलेंडर की सुविधा दी
- घरेलू प्रदूषण में कमी और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार
- ऊर्जा गंगा परियोजना (Urja Ganga Project):
- पूर्वी भारत में गैस पाइपलाइन बिछाने का प्रयास
- ऊर्जा पहुंच और नौकरियों में वृद्धि को प्रोत्साहन