Compact Agricultural Drone AviSpray-10c
संदर्भ:
भारत की कृषि अर्थव्यवस्था में प्रेसिजन एग्रीकल्चर की भूमिका लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में चेन्नई-स्थित डीप-टेक ड्रोन कंपनी एविरोनिक्स (AvironiX) ने AviSpray-10c नामक अत्याधुनिक और अत्यंत कॉम्पैक्ट कृषि स्प्रे ड्रोन लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य भारतीय किसानों की श्रम निर्भरता को कम करते हुए कृषि छिड़काव की दक्षता को अधिकतम करना है।
कॉम्पैक्ट कृषि ड्रोन AviSpray-10c का परिचय:
- चेन्नई स्थित डीप-टेक कंपनी एविरोनिक्स ड्रोन्सद्वारा विकसित एविस्प्रे -10सी एक कॉम्पैक्ट, बैकपैक के आकार का कृषि छिड़काव ड्रोन है।
- भारत की विविध और चुनौतीपूर्ण पर्यावरणीय परिस्थितियों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया यह ड्रोन, सटीक खेती में परिचालन लागत, जटिलता और जनशक्ति की आवश्यकता को कम करने का लक्ष्य रखता है।
- यह ड्रोन मॉडल उन लाखों किसानों के लिए उपयुक्त है, जिनके पास सीमित भूमि, सीमित पूंजी और कठिन भू-भाग की चुनौतियाँ हैं। इसका टू-व्हीलर आधारित परिवहन, एकल-ऑपरेटर संचालन इसे भारतीय कृषि-तकनीक के लिए उपयुक्त बनाती है।
- कंपनी के भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियरों ने 6,000 एकड़ से अधिक कृषि क्षेत्र में—गन्ना, धान जैसे चुनौतीपूर्ण फसलों पर लगातार इस ड्रोन के परीक्षण किए है।
कॉम्पैक्ट कृषि ड्रोन AviSpray-10c की विशेषताएं:
-
परिवहन क्षमता: यह ड्रोन पारंपरिक कृषि ड्रोन के मुकाबले 53% छोटा है और बैग-आकार (Backpack-sized) प्लेटफॉर्म की तरह ले जाया जा सकता है। इसकी डिज़ाइन किसानों को बिना बड़े वाहन, बिना सहायक कर्मी और बिना भारी उपकरण के स्प्रे कार्य करने की सुविधा देती है।
-
-
दक्षता: ड्रोन प्रति बैटरी चार्ज में 5 एकड़ तक कवरेज प्रदान करता है, जो मौजूदा समान श्रेणी के प्लेटफॉर्म की तुलना में 60% अधिक है। इसका हाई-एफिशिएंसी हेक्साकॉप्टर आर्किटेक्चर, टरेन-फॉलोइंग रडार, कोलिजन-अवॉइडेंस प्रणाली, और स्वैपेबल केमिकल टैंक, इसे भारतीय खेतों की जटिलताओं के लिए आदर्श बनाते हैं।
-
-
जेनची-गेनबुत्सु सिद्धांत: एविरोनिक्स ने इस ड्रोन में जापानी इंजीनियरिंग सिद्धांत “Genchi Genbutsu”—अर्थात् ‘जाकर स्वयं देखें’ को अपनाया है। जो लैब में नहीं, वास्तविक कृषि समस्याओं को प्रायोगिक रूप से देखकर विकसित किया गया समाधान है।
ग्राहक-प्रथम मॉडल और सेवा ढांचा:
-
राष्ट्रीय स्तर का समर्थन नेटवर्क: कंपनी ने उत्पाद लॉन्च के साथ ही Customer Success-first ऑपरेटिंग मॉडल की घोषणा की। इसके अंतर्गत देशभर के प्रशिक्षित एविरोनिक्स एग्रीड्रोन एक्सपर्ट्स किसानों को संरचित पायलट प्रशिक्षण, मरम्मत सेवाएँ, वार्षिक रखरखाव अनुबंध, और उच्च सीजन में तेज़ फील्ड-रिपेयर उपलब्ध करा सकते हैं।
-
भविष्य की तकनीक: कंपनी ने भविष्य में रियल-टाइम डेटा आधारित स्प्रेइंग प्रणाली लाने की घोषणा की है, जो उनके ऑस्ट्रेलियाई साझेदार Magic Wavelength के साथ विकसित MEMS पौधा-सेंसरिंग तकनीक पर आधारित होगी। इसके माध्यम से वर्तमान समाधानों की तुलना में 30 गुना अधिक पौध स्वास्थ्य डेटा उपलब्ध कराया जाएगा।

