संदर्भ:
अमेज़न ने अमेरिका के केप केनावेरल से एटलस V रॉकेट के ज़रिए प्रोजेक्ट कुपर (Project Kuiper) के पहले 27 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। यह परियोजना वैश्विक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
प्रोजेक्ट कुपर (Project Kuiper):
परियोजना क्या है?
- Project Kuiper अमेज़न की एक उपग्रह–आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहल है, जिसका उद्देश्य पूरे विश्व को हाई–स्पीड इंटरनेट प्रदान करना है।
- यह सेवा Low Earth Orbit (LEO) उपग्रहों के माध्यम से दी जाएगी।
मुख्य विशेषताएँ (Key Features):
- वैश्विक उपग्रह नेटवर्क:
- लगभग 3,232 उपग्रह पृथ्वी की निचली कक्षा (630 किमी) में स्थापित किए जाएंगे।
- इसका उद्देश्य कम लेटेंसी और तेज़ इंटरनेट सेवा देना है।
- गति विकल्प (Speed Tiers):
- 100 Mbps – घरेलू उपयोग के लिए
- 400 Mbps – स्कूलों और अस्पतालों के लिए
- 1 Gbps – सरकारों व बड़ी संस्थाओं के लिए
- जीवन को बदलने वाला प्रभाव: ई–लर्निंग, टेलीमेडिसिन, व्यापार, और आपातकालीन सेवाएं जैसे क्षेत्रों में दुर्गम स्थानों तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करेगा।