Apni Pathshala

6वाँ बिम्सटेक शिखर सम्मेलन

संदर्भ:

6वाँ बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 6वें बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने और बहुपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

थाईलैंड में 6वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित:

  • थाईलैंड ने दूसरी बार बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की है। इससे पहले उसने वर्ष 2004 में पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया था।
  • इस बार के 6वें बिम्सटेक सम्मेलन की थीम थी – “BIMSTEC: Prosperous, Resilient and Open” (समृद्ध, लचीला और खुला)।
  • सम्मेलन की अध्यक्षता थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने की।

 BIMSTEC (बिम्सटेक) क्या है?

  1. पूर्ण रूप: Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग हेतु बंगाल की खाड़ी पहल)
  2. स्थापना:
    • वर्ष: 1997
    • घोषणा: बैंकॉक डिक्लेरेशन (Bangkok Declaration) के माध्यम से
    • प्रारंभिक नाम: BIST-EC (Bangladesh, India, Sri Lanka, Thailand – Economic Cooperation)
    • बदलाव:
      • 1997: म्यांमार जुड़ा – नाम हुआ BIMST-EC
      • 2004: नेपाल और भूटान के जुड़ने से बना BIMSTEC
  3. सात सदस्य देश: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड
  4. उद्देश्य:
    • बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना
    • क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, व्यापार, और विकास को मजबूती देना

BIMSTEC का महत्व:

  • जनसंख्या: लगभग 1.7 अरब लोग, जो विश्व की 22% आबादी के बराबर है
  • सामूहिक GDP (2023): लगभग 5.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
  • रणनीतिक स्थिति: यह समूह दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को जोड़ता है

बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा BIMSTEC में प्रस्तावित मुख्य पहलें (6th Summit – 2025):
  1. BIMSTEC Centres of Excellence की स्थापना (भारत में): आपदा प्रबंधन, सतत समुद्री परिवहन, पारंपरिक चिकित्सा, कृषि अनुसंधान और प्रशिक्षण
  2. आपदा प्रबंधन पर संयुक्त अभ्यास: भारत चौथे BIMSTEC आपदा प्रबंधन अभ्यास की मेजबानी करेगा।
  3. BODHI कार्यक्रम:
    • BIMSTEC for Organized Development of Human Resource Infrastructure (BODHI) के तहत
    • भारत हर साल क्षेत्र के300 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा।
  4. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI):
    • क्षेत्रीय आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के लिए पायलट अध्ययन।
    • साथ ही कैंसर देखभाल के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम (capacity-building) की शुरुआत।
  5. व्यापार और वाणिज्य:
    • BIMSTEC Chamber of Commerce की स्थापना का प्रस्ताव।
    • हर साल भारत में BIMSTEC Business Summit आयोजित करने की पेशकश।
  6. गृह मंत्रियों की बैठक: भारत BIMSTEC गृह मंत्रियों की पहली बैठक आयोजित करेगा।
  7. ऊर्जा क्षेत्र में पहल: BIMSTEC Energy Centre अब बेंगलुरु में क्रियाशील हो चुका है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top