Apni Pathshala

चिली गणराज्य (Republic of Chile)

संदर्भ:

चिली गणराज्य (Republic of Chile) के राष्ट्रपति श्री गेब्रियल बोरिक फोंट 1 से 5 अप्रैल 2025 तक राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। यह यात्रा भारतचिली के 76 वर्षों के राजनयिक संबंधों के उपलक्ष्य में हो रही है।

चिली गणराज्य

चिली गणराज्य (Republic of Chile) के बारे में:

  1. भौगोलिक विशेषताएँ (Geographical Features):
    • स्थान: दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक लंबा और संकीर्ण देश।
    • तटरेखा: 6,437 किमी लंबी, लेकिन औसतन 91 किमी चौड़ी।
    • केप हॉर्न: दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे पर स्थित, तेज हवाओं और खतरनाक लहरों के लिए प्रसिद्ध।
  2. प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources):
    • अटाकामा रेगिस्तान: दुनिया का सबसे शुष्क रेगिस्तान, उत्तरी चिली में स्थित।
    • खनिज संसाधन: चिली लिथियम और तांबे (Copper) के विशाल भंडार के लिए प्रसिद्ध।
    • एसकोंडिडा खदान: दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खदान, जो वैश्विक आपूर्ति का 5% उत्पादन करती है।
  3. भूगर्भीय स्थिति (Geological Condition):
    • चिली प्रशांत रिंग ऑफ फायर (Pacific Ring of Fire) का हिस्सा है, जहां नाज़्का और अंटार्कटिक टेक्टोनिक प्लेटें दक्षिण अमेरिकी प्लेट के नीचे धंस रही हैं।
    • यह क्षेत्र अत्यधिक भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top