Apni Pathshala

अटल नवाचार मिशन – AIM

Download Today Current Affairs PDF

केंद्र सरकार ने NITI आयोग (राष्ट्रीय संस्थान फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) के तहत अटल नवाचार मिशन (AIM) को जारी रखने की मंजूरी दी है। इसके लिए 2,750 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ बजट आवंटित किया गया है, जिससे AIM 2.0 की शुरुआत की जा रही है। यह मिशन भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को 2028 तक मजबूत करेगा।

अटल नवाचार मिशन 2.0 के बारे में:

  • मंत्रालय/विभाग: NITI आयोग
  • बजट: ₹2,750 करोड़
  • अवधि: 31 मार्च 2028 तक

उद्देश्य: भारत के नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना, नवाचार में गुणवत्ता के इनपुट, थ्रूपुट और आउटपुट को सुधारना।

मुख्य विशेषताएँ

  1. इनपुट बढ़ाना (अधिक नवाचारकर्ता और उद्यमियों को लाना):
    • भाषा-संवेदनशील नवाचार कार्यक्रम (LIPI): तय भाषाओं में नवाचार केंद्र।
    • फ्रंटियर कार्यक्रम: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर-पूर्वी राज्यों और प्रेरणादायक जिलों के लिए योजनाएँ।
  2. सफलता दर (थ्रूपुट) में सुधार:
    • मानव संसाधन विकास कार्यक्रम: प्रशिक्षकों, प्रबंधकों और शिक्षकों का प्रशिक्षण।
    • डीपटेक रिएक्टर: डीप टेक स्टार्टअप्स के लिए परीक्षण सुविधाएँ।
    • राज्य नवाचार मिशन (SIM): राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को NITI आयोग की सहायता।
    • अंतर्राष्ट्रीय नवाचार सहयोग: वैश्विक टिंकरिंग ओलंपियाड और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियाँ।
  3. आउटपुट में सुधार:
    • उद्योग तेज़ी कार्यक्रम: PPP मोड में उद्योग त्वरक।
    • अटल क्षेत्रीय नवाचार लांचपैड (ASIL): iDEX जैसे प्लेटफार्मों का निर्माण।

अटल इनोवेशन मिशन 1.0:

  1. अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL): 10,000+ लैब्स स्कूलों में स्थापित, छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना।
  2. अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AICs): विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, फंडिंग और तकनीकी सहायता।
  3. अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर: हाशिये पर रहने वाले क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहित करना।

अटल इनोवेशन मिशन (AIM):

परिचय: अटल इनोवेशन मिशन (AIM) 2016 में NITI आयोग द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों में समस्या हल करने की सोच को बढ़ावा देना और विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान संस्थानों में उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

AIM के प्रमुख कार्यक्रम:

  1. अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs):
    • स्कूलों में स्थापित, जिनका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना।
    • छात्रों को 3D प्रिंटिंग जैसे उपकरणों का उपयोग करके रचनात्मकता और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करना।
  2. अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AICs):
    • व्यापार इनक्यूबेटर्स जो स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, फंडिंग, और तकनीकी समर्थन प्रदान करते हैं।
    • नवप्रवर्तनशील और युवा उद्यमियों के लिए एक सहयोगात्मक वातावरण बनाना।
  3. अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (ACICs):
    • यह कार्यक्रम विशेष रूप से हाशिये पर रहने वाले क्षेत्रों (Tier 2/3 शहरों, आदिवासी क्षेत्रों) में नवाचार को बढ़ावा देता है।
    • इन क्षेत्रों में समाजिक और व्यावसायिक समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार की संभावना तलाशता है।
  4. अटल न्यू इंडिया चैलेंज (ANIC):
    • यह कार्यक्रम उन तकनीकी नवाचारों को समर्थन देता है, जो राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं।
    • स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरशिप प्रदान करता है।
  5. मेंटर इंडिया:
    • AIM के तहत 6,200 से अधिक मेंटर्स को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ता है, जो उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को मार्गदर्शन देते हैं।
    • इनमें से अधिकांश मेंटर्स ने अपनी विशेषज्ञता से नवाचार और उद्यमिता को मजबूत किया है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top