Apni Pathshala

श्री अश्विनी वैष्णव ने ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – सीजन 1’ के तहत 25 चैलेंज लॉन्च किए।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज “विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स)” के लिए ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – सीजन 1’ के तहत 25 चैलेंज लॉन्च किए।

  • यह लॉन्च भारत की बढ़ती और विकसित होती अर्थव्यवस्था का प्रतीक है।
  • भारत में एक नई क्रिएटर इकोनॉमी उभर रही है, जिसे देश के प्रधानमंत्री ने भी मान्यता दी है।
  • इसका प्रमाण मार्च 2024 में उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पहले राष्ट्रीय क्रिएटर पुरस्कार में दिखाई देगा।

क्रिएट इन इंडिया चैलेंजसीजन 1 का आयोजन (Create in India Challenge- Season 1) –

  • वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट(वेव्स) के लिए क्रिएट इन इंडिया चैलेंजसीजन 1’ के हिस्से के रूप में 25 चैलेंज का आयोजन अग्रणी उद्योग संघों और संगठनों द्वारा किया जाएगा, जिसमें एनिमेशनफिल्म निर्माणगेमिंगसंगीत और दृश्य कला सहित कई विषयों को शामिल किया जाएगा।

Create in India Challenge- Season 1

विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) के बारे में –

  • विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) मीडिया और मनोरंजन उद्योग में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
  • यह आयोजन उद्योग के नेताओं, हितधारकों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाएगा ताकि वे संभावनाओं, चुनौतियों पर चर्चा कर सकें, वैश्विक व्यापार को बढ़ावा दे सकें और क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित कर सकें।
    • भारत मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान रखता है।
    • देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिभाएं मौजूद हैं, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के माध्यम से आकर्षक सामग्री तैयार करती हैं।
    • भारत मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनने की ओर अग्रसर है।
    • शिखर सम्मेलन भारत को सामग्री निर्माण, निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ावा देगा और ‘भारत में निर्माण’ के अवसरों के साथ-साथ वैश्विक पहुंच का लाभ उठाएगा।

वेव्स के फाइनल प्रतियोगियों के लिए वैश्विक अवसर –

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेव्स नामक एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों जैसे संगीत, एनिमेशन, गेमिंग, और एआई आर्ट को बढ़ावा देना है। इन प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को दुनिया भर के बड़े प्लेटफार्मों और कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। जैसे कि एनिमेशन फिल्म मेकिंग के विजेता को बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मौका मिलेगा और उनका प्रोजेक्ट एनेसी एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिखाया जाएगा।

मुख्य प्रतियोगिताएं:

  1. बैटल ऑफ़ द बैंड्स और सिम्फनी ऑफ़ इंडिया: इसमें आधुनिक संगीत और पारंपरिक भारतीय संगीत के बैंड और कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
  2. एनिमेशन फिल्म निर्माता प्रतियोगिता: इसमें उभरते एनिमेशन फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और बड़े स्टूडियो के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
  3. एनिमे चैलेंज: यह प्रतियोगिता भारतीय एनीमे और मंगा क्रिएटर्स के लिए है, जिसमें उन्हें अपनी रचनाएं दिखाने और जापान के बड़े एनिमे कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
  4. गेम जैम: यह गेमिंग प्रतियोगिता है जिसमें गेम डेवलपर्स अपने खेल बनाने के कौशल का प्रदर्शन करेंगे और एसटीपीआई के ‘इमेज सीओई’ में काम करने का अवसर प्राप्त करेंगे।
  5. एआई आर्ट इंस्टालेशन चैलेंज: इसमें कलाकार और एआई शौकीन लोग एआई का उपयोग करके इमर्सिव और इंटरैक्टिव आर्ट बनायेंगे।
  6. सामुदायिक रेडियो कंटेंट चैलेंज: इसमें सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के बीच प्रतियोगिता होगी, जहाँ वे अपने सबसे अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
  7. फिल्म पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता: इसमें प्रतिभागी फिल्मों के लिए आकर्षक पोस्टर बनाएंगे और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।
  8. हाथ में रखे जाने योग्य शैक्षिक वीडियो गेम प्रतियोगिता: इसमें भाग लेने वाले गेम डेवलपर्स शैक्षिक वीडियो गेम बनाएंगे, जो बच्चों के संज्ञानात्मक कौशल को बढ़ाएंगे।
  9. कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप: इसमें शौकिया और पेशेवर कॉमिक्स कलाकार अपनी रचनाएं पेश करेंगे और विजेता कॉमिक्स को प्रकाशित किया जाएगा।

ये सभी प्रतियोगिताएं भारतीय रचनात्मकता को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए आयोजित की जा रही हैं। इनमें जीतने वाले प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने और अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर मिलेगा।

क्रिएट इन इंडिया चैलेंजसीजन 1 (Create in India Challenge- Season 1) का आयोजन के लाभ-

  • क्रिएटर्स इकोनॉमी: नए अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार –
  • यह इकोनॉमी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जीवन शैली, योग, पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली और हमारे व्यंजनों की विविधता को दुनिया के सामने लाने का एक बेहतरीन जरिया बन गई है।
  • भारत सरकार इस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इस क्षेत्र में प्रतिभा और कौशल को विकसित करने के साथ-साथ जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराना होगा।
  • सरकार इस इकोनॉमी को और विकसित करने के लिए विश्वस्तरीय प्रतिभा विकास कार्यक्रम और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर ध्यान दे रही है।
  • इसके तहत मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और सुविधाएं स्थापित करने की योजना है।
  • फिल्म निर्माण और नई तकनीक: रोजगार के अवसर –
  • इस क्षेत्र में नई तकनीक और उपकरणों के इस्तेमाल से भविष्य में रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं।
  • अनुमान के अनुसार यह योजना सफलतापूर्वक लागू होती है, तो इस क्षेत्र में 2-3 लाख नौकरियां उत्पन्न हो सकती हैं।
  • सामाजिक जिम्मेदारी –
  • इस विकास यात्रा में हमें समाज का नुकसान नहीं होने देना चाहिए, और यह जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं बल्कि समाज, उद्योग और हम सभी की है।
  • इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए वेव्स का आयोजन किया जा रहा है और यह भविष्य में एक बड़ा आयोजन बन सकता है।
  • भारत में डिजाइन, दुनिया के लिए डिजाइन
  • यह पहल भारत के क्रिएटिव इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के हमारे मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • यह प्रधानमंत्री के 78वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में दिए गए ‘भारत में डिजाइन, दुनिया के लिए डिजाइन’ के आह्वान के साथ मेल खाता है।
  • देश के भीतर अपार क्षमता और प्रतिभा पर जोर देते हुए वेव्स इस क्षमता का एक प्रमाण है और यह एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा, जहां दुनिया भर के सबसे प्रतिभाशाली दिमाग और क्रिएटर्स एकत्र होंगे, विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और नई रचनात्मक सीमाओं को स्थापित करेंगे।
  • क्रिएट इन इंडिया चैलेंज– सीजन 1’

अग्रणी उद्योग संघों और संगठनों द्वारा आयोजित ये चैलेंज एनीमेशन, फिल्म निर्माण, गेमिंग, संगीत और दृश्य कला सहित कई विषयों को कवर करती हैं। ये चैलेंज मुख्य कार्यक्रम से पहले आयोजित किए जायेंगे।

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – सीजन 1’ (Create in India Challenge- Season 1) के 25 चैलेंज –

  1. मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एनिमे चैलेंज
  2. डांसिंग एटम्स द्वारा एनिमेशन फिल्ममेकर्स प्रतियोगिता
  3. इंडिया गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस द्वारा गेम जैम
  4. ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट
  5. ई-गेमिंग फेडरेशन द्वारासिटी क्वेस्ट: शेड्स ऑफ भारत
  6. इंडियन डिजिटल गेमिंग सोसाइटी द्वारा हैंडहेल्ड एजुकेशनल वीडियो गेम डेवलपमेंट
  7. इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप
  8. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल द्वारा यंग फिल्ममेकर्स चैलेंज
  9. वेवलैप्स और एक्सडीजी द्वारा एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन
  10. इनवीडियो द्वारा एआई फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता
  11. वेव्स प्रोमो वीडियो चैलेंज इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन
  12. इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन द्वारा ट्रुथटेल हैकाथॉन
  13. कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन द्वारा कम्युनिटी रेडियो कंटेंट चैलेंज
  14. इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा थीम म्यूजिक प्रतियोगिता
  15. एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वेव्स हैकाथॉन: एडस्पेंड ऑप्टिमाइजर
  16. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वेव्स एआई आर्ट इंस्टॉलेशन चैलेंज
  17. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वेव्स एक्सप्लोरर
  18. इंटरनेट एंडमोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा रील मेकिंग चैलेंज
  19. फिल्म पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया- नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
  20. एवीटीआर मेटा लैब्स द्वारा वर्चुअल इन्फ्लुएंसर क्रिएशन कॉन्टेस्ट
  21. प्रसार भारती द्वारा बैटल ऑफ द बैंड्स
  22. प्रसार भारती द्वारा सिम्फनी ऑफ इंडिया
  23. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा इंडिया: ए बर्ड्स आई व्यू
  24. भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा एंटी-पायरेसी चैलेंज
  25. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ट्रेलर मेकिंग कॉम्पिटिशन

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top