Apni Pathshala

USAID फंडिंग पर चिंता

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

USAID फंडिंग: हाल ही में, केंद्रीय विदेश मंत्री ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) द्वारा भारत में मतदाता भागीदारी गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के आरोपों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। यह मुद्दा चुनावी संप्रभुता और विदेशी हस्तक्षेप से जुड़ी संवेदनशीलता को उजागर करता है।

  • भारत सरकार ने कहा है कि वह यूएस सरकार द्वारा किए गए इस दावे की गंभीरता से जांच कर रही है कि यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने भारत में मतदाता भागीदारी को प्रभावित करने के लिए $21 मिलियन खर्च करने की योजना बनाई थी।

भारत में USAID की भूमिका:

  • आरंभिक सहयोग: USAID (United States Agency for International Development) का भारत में सहयोग 1951 में India Emergency Food Aid Act के तहत शुरू हुआ, जिसे राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने स्वीकृत किया।
  • वित्तीय योगदान और परियोजनाएँ:
    • 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, USAID ने 2023-24 में सात परियोजनाओं के लिए 750 मिलियन डॉलर का वित्तपोषण किया
    • 1951 से अब तक, USAID ने भारत को 17 बिलियन डॉलर से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की
    • भारत के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के अनुसार, ये परियोजनाएँ मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों पर केंद्रित हैं:
      • कृषि और खाद्य सुरक्षा
      • जल, स्वच्छता और स्वच्छता (WASH)
      • नवीकरणीय ऊर्जा
      • आपदा प्रबंधन
      • स्वास्थ्य

मुख्य साझेदारी कार्यक्रम:

  1. कृषि एवं खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम:
    • ग्रामीण गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नवाचारों को बढ़ावा दिया जाता है।
    • भारत में सिद्ध नवाचारों को अन्य देशों तक विस्तारित करने का लक्ष्य।
  2. जल, स्वच्छता और स्वच्छता (WASH) कार्यक्रम: USAID और भारत सरकार ने सुरक्षित और किफायती पेयजल तथा स्वच्छता सेवाओं के मॉडल विकसित और परीक्षण किए।
  3. सतत वन एवं जलवायु अनुकूलन कार्यक्रम:
    • FOREST-PLUS 2.0 (Forest for Water and Prosperity) – 2018 में लॉन्च।
    • तीन राज्यों में वन प्रबंधन में सुधार, पारिस्थितिकी सेवाओं को बढ़ावा, और आर्थिक अवसरों में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित।
  4. नवीकरणीय ऊर्जा तकनीक एवं नवाचार कार्यक्रम:
    • दक्षिण एशिया क्षेत्र पर केंद्रित।
    • अमेरिकी सरकार की Indo-Pacific Energy Initiative: Asia EDGE (Enhancing Development and Growth through Energy) का समर्थन।

USAID से जुड़ी हालिया विवादित घटनाएँ:

  1. भारत में दखल देने के आरोप– भारतीय सरकार USAID द्वारा 21 मिलियन डॉलर खर्च कर भारत में मतदाता टर्नआउट प्रभावित करने के आरोपों की जांच कर रही है। यह रिपोर्ट DOGE द्वारा जारी की गई थी।
  2. वैश्विक फंडिंग कटौती– ट्रंप प्रशासन ने USAID की वित्तीय सहायता रोक दी और WHO से हटने का निर्णय लिया। इससे अफ्रीकी देशों, विशेषकर रवांडा, को साझेदारों जैसे चीन की ओर रुख करना पड़ा।
  3. USAID संचालन समाप्त करने की योजना– एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को USAID को भंग करने की अनुमति दी, जिसके तहत कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया और विदेशी सहायता कर्मियों को वापस बुलाया गया।
  4. USAID फंडिंग फ्रीज़ होने का वैश्विक प्रभाव
    • मानवीय संकट
    • विदेश नीति पर प्रभाव
    • सुरक्षा पर असर
    • भू-राजनीतिक बदलाव

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top