Apni Pathshala

यूक्लिड अंतरिक्ष दूरबीन

संदर्भ:

यूक्लिड अंतरिक्ष दूरबीन ने एक अद्भुत छवि जारी की है, जिसमें 10 मिलियन से अधिक आकाशगंगाएँ कैद हुई हैं। यह ब्रह्मांड की विशालता को समझने और उसमें हमारी स्थिति पर चिंतन करने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करता है।

यूक्लिड अंतरिक्ष दूरबीन (Euclid Space Telescope):

यूक्लिड अंतरिक्ष दूरबीन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का एक मिशन है, जिसे डार्क मैटर और डार्क एनर्जी का अध्ययन करने के लिए जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया। यह मिशन छह वर्षों तक संचालित होगा।

यूक्लिड अंतरिक्ष दूरबीन का उद्देश्य:

  • डार्क ब्रह्मांड की संरचना और विकास को समझना।
  • ब्रह्मांड की वृहदस्तरीय संरचना (Large-Scale Structure) का मानचित्रण करना।
  • 10 अरब प्रकाश वर्ष दूर तक की अरबों आकाशगंगाओं का अवलोकन करना।
  • ब्रह्मांड का 3D मानचित्र तैयार करना।
  • ब्रह्मांड के विस्तार और कोस्मिक इतिहास में संरचना निर्माण को समझना।

मुख्य विशेषताएँ:

  • 1.2 मीटर चौड़ा टेलीस्कोप
  • दृश्य तरंगदैर्ध्य कैमरा (Visible Instrument – VIS)
  • निकटअवरक्त कैमरा / स्पेक्ट्रोमीटर (Near-Infrared Spectrometer and Photometer)
  • 600-मेगापिक्सल कैमरा

महत्व:

  • गुरुत्वाकर्षण की भूमिका और डार्क एनर्जी डार्क मैटर की प्रकृति को समझने में मदद करेगा।
  • ब्रह्मांड के विकास और विस्तार की दर को स्पष्ट करेगा।
  • यह बताएगा कि ब्रह्मांड के विस्तार की गति क्यों बढ़ रही है

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top