Download Today Current Affairs PDF
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक ‘शेतकरी समृद्धि‘ विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया है। इस पहल का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों की उपज को देश के अन्य राज्यों में तेज़ी से और किफायती तरीके से पहुँचाना है।
शेतकरी समृद्धि की मुख्य विशेषताएँ:
- स्टेशन और मार्ग: यह ट्रेन देवलाली से दानापुर तक जाएगी और बीच में नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, और दीनदयाल उपाध्याय जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
- किसानों के लिए लाभ: किसान अपनी उपज को ₹4 प्रति किलो की दर से भेज सकते हैं, जिससे उन्हें सही समय पर सही दाम प्राप्त होंगे। इससे किसानों को नए बाजार तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
- परिवहन सुविधा: यह विशेष ट्रेन 1,515 किमी की दूरी को कम लागत में तय करेगी, जहाँ भाड़ा मात्र 28 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा। इससे जल्दी खराब होने वाली कृषि उपज का परिवहन सस्ता और सुविधाजनक होगा।
- किसानों और श्रमिकों के लिए सुविधा: ट्रेन में पार्सल वैन और साधारण श्रेणी के कोच भी हैं, जिससे किसानों को माल भेजने और श्रमिकों को किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी।
इस पहल से न केवल महाराष्ट्र के किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि उनके उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए उन्हें देश के अन्य हिस्सों में बेहतरीन बाजार उपलब्ध होंगे। साथ ही, श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने में भी यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।
Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/