Apni Pathshala

वैश्विक आर्थिक संभावनाएँ (GEP) रिपोर्ट 2025

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

जनवरी 2025 में जारी वर्ल्ड बैंक की वैश्विक आर्थिक संभावनाएँ (GEP) रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2026 और 2027 में 6.7% की दर से बढ़ने का अनुमान है।

वैश्विक आर्थिक संभावनाएँ (GEP) रिपोर्ट 2025  के मुख्य बिंदु:

  1. वैश्विक अर्थव्यवस्था: 2025 और 2026 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 7% की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो 2024 के समान है।
  2. उभरती अर्थव्यवस्थाएं (EMDEs):
    • 2000 के बाद से, उभरती अर्थव्यवस्थाओं का वैश्विक GDP में योगदान 25% से बढ़कर 45% हो गया है।
    • भारत, चीन और ब्राज़ील ने 21वीं सदी की शुरुआत से वार्षिक वैश्विक वृद्धि में लगभग 60% का योगदान दिया है।
    • भारत, FY26 और FY27 में 7% की दर से बढ़ते हुए सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
  3. व्यापार प्रतिबंध:
    • 2024 में नए वैश्विक व्यापार प्रतिबंध 2010-19 की औसत दर से पांच गुना अधिक थे।
    • इसके कारण आर्थिक वृद्धि दर 2000 के दशक के 9% से घटकर 2020 के दशक में 3.5% रह गई।
  4. चुनौतियाँ और सिफारिशें:
    • बढ़ते व्यापार तनाव से वैश्विक विकास में गिरावट आ सकती है।
    • लगातार महंगाई के कारण ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है।
    • सही नीतियों के माध्यम से इन अर्थव्यवस्थाओं को अवसरों में बदला जा सकता है।
    • सभी देशों को बहुपक्षीय संस्थानों के सहयोग से वैश्विक व्यापार शासन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

विश्व बैंक के बारे में जानकारी:

  1. परिचय:
    • विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है, जो विकासशील देशों की सरकारों को पूंजीगत परियोजनाओं के लिए ऋण और अनुदान प्रदान करता है।
    • इसकी स्थापना 1944 के ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ की गई थी।
  2. संरचना:
    • विश्व बैंक मुख्य रूप से दो संस्थानों से मिलकर बना है:
      1. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (IBRD)
      2. अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
  3. मिशन और उद्देश्‍य:
    • गरीबी कम करना और सतत विकास को बढ़ावा देना।
    • शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचे और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों में कार्य करना।

विश्व बैंक की प्रमुख रिपोर्टें:

  1. ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स (Global Economic Prospects)
  2. ग्लोबल फाइनेंशियल डेवलपमेंट रिपोर्ट (Global Financial Development Report)
  3. पावर्टी एंड शेयर्ड प्रॉस्पेरिटी (Poverty and Shared Prosperity)
  4. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट (World Development Reports)
  5. रेमिटेंस रिपोर्ट (Remittance Report)
  6. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज इंडेक्स (Universal Health Coverage Index)

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top