Apni Pathshala

दिल्ली प्रदूषण: ग्रैप-4

Download Today Current Affairs PDF

हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रदूषण में सुधार होने तक दिल्ली में ग्रैप-4 के प्रावधान लागू रहेंगे।

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति:

  • एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI):
    • दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 318 दर्ज किया गया।
    • यह पिछले दिन के 412 की तुलना में बेहतर है।
    • वायु गुणवत्ता अभी भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।
  • पीएम 5 का स्तर:
    • पीएम 5 का स्तर 138 पर मापा गया।
    • वाहनों से उत्सर्जन का योगदान 1% और पराली जलाने का 19% रहा. पीएम 2.5 का स्तर 138 मापा गया
  • निगरानी केंद्रों का डाटा:
    • दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी गंभीर श्रेणी में AQI दर्ज नहीं किया।
    • पिछले दिन 20 निगरानी केंद्रों ने गंभीर स्तर पर वायु गुणवत्ता मापी थी।

AQI क्या है?

  • अर्थ:
    • AQI (Air Quality Index) एक ऐसा पैमाना है, जो हवा में प्रदूषण के स्तर को मापने का काम करता है।
    • यह हवा में मौजूद CO (कार्बन मोनोऑक्साइड), ओजोन, NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), PM 2.5 और PM 10 जैसे पॉल्यूटेंट्स की मात्रा को शून्य से 500 तक के स्तर पर दर्शाता है।
  • कैसे काम करता है AQI:
    • AQI को एक थर्मामीटर की तरह समझा जा सकता है, जो तापमान की बजाय प्रदूषण को मापता है।
    • हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी अधिक होती है, AQI का स्तर उतना ही अधिक होता है।
  • उच्च AQI के खतरे:
    • 200 से 300 के बीच का AQI खराब माना जाता है।
    • 400 से ऊपर का AQI गंभीर स्वास्थ्य खतरे का संकेत देता है।
    • राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में AQI 400 के पार जा चुका है, जो हवा की अत्यधिक खराब स्थिति को दर्शाता है।
  • स्वास्थ्य पर प्रभाव: बढ़ता हुआ AQI केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि यह गंभीर बीमारियों जैसे सांस की समस्याओं और हृदय रोगों के खतरे का संकेत है।

AQI के स्तर और उनके स्वास्थ्य प्रभाव:

  1. 0-50 (Good – अच्छी): स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित।
  2. 51-100 (Satisfactory – संतोषजनक): मामूली प्रदूषण, संवेदनशील व्यक्तियों को हल्की असुविधा हो सकती है।
  3. 101-200 (Moderate – मध्यम): बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों को हल्की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
  4. 201-300 (Poor – खराब): फेफड़े और हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा।
  5. 301-400 (Very Poor – बहुत खराब): सभी लोगों पर स्वास्थ्य प्रभाव, खासकर संवेदनशील समूहों पर।
  6. 401-500 (Severe – गंभीर): स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक; लंबे समय तक संपर्क घातक हो सकता है।

ग्रैप 4 क्या है?

ग्रैप (Graded Response Action Plan) वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक त्वरित उपाय योजना है। जब दिल्ली में वायु गुणवत्ता “गंभीर प्लस” स्तर पर पहुंच जाती है और AQI 450 से ऊपर हो जाता है, तब ग्रैप 4 लागू होता है। इसके तहत:

  • डीजल से चलने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध।
  • आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ट्रकों का प्रवेश रोकना।
  • स्कूलों को बंद करना।
  • वर्क फ्रॉम होम का सुझाव देना।

दिल्ली प्रदूषण के प्रमुख कारण:

  1. वाहनों से उत्सर्जन
  2. निर्माण कार्य
  3. पराली जलाना
  4. औद्योगिक उत्सर्जन
  5. ठंडे मौसम में धुंआ
  6. जलवायु परिवर्तन

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top