Apni Pathshala

GSAT-18 : GSAT ट्रांसपोंडर उपयोग पर चिंता

संदर्भ:

लोक लेखा समिति (PAC) ने GSAT-18 के छह ट्रांसपोंडरों के अपर्याप्त उपयोग पर चिंता जताई है। समिति ने अंतरिक्ष विभाग को भविष्य की अंतरिक्ष परियोजनाओं की योजना बनाते समय आर्थिक सतर्कता बरतने की सिफारिश की है।

PAC रिपोर्ट: GSAT ट्रांसपोंडर उपयोग पर चिंता

  1. आर्थिक व्यवहार्यता पर सवाल (Economic Viability Concern):
    • वर्तमान में, GSAT के छह ट्रांसपोंडर 2027 तक निष्क्रिय रखे गए हैं।
    • इन्हें 2027-2032 के बीच उपयोग करने की योजना है।
    • 2016 से 11 वर्षों तक इनका उपयोग न होने से मिशन की लागत-प्रभावशीलता (Cost-effectiveness) पर सवाल उठता है।
  2. राजस्व हानि (Loss of Revenue):
    • इन ट्रांसपोंडर्स के निष्क्रिय रहने के कारण ₹117 करोड़ की वित्तीय हानि हुई है।
    • PAC रिपोर्ट GSAT मिशन के आर्थिक प्रबंधन और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर गंभीर चिंताएँ उठाती है।

GSAT-18: भारत का संचार उपग्रह

  1. परिचय
    • GSAT-18 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 2016 में लॉन्च किया गया संचार उपग्रह है।
    • इसका उद्देश्य संचार सेवाओं को मजबूत करना और पुराने उपग्रहों को बदलना है।
  2. प्रमुख विशेषताएँ
    • लॉन्च वाहन: भारी-भरकम Ariane-5 रॉकेट (कौरू, फ्रेंच गुयाना से)
    • वजन: 3404 किलोग्राम (तब GSLV Mk-III उपलब्ध नहीं था)
    • मिशन आयु: 15 वर्ष (2032 तक सक्रिय रहेगा)
    • कक्षा: भूस्थिर कक्षा (Geostationary Orbit)
  3. ट्रांसपोंडर्स और सेवाएँ
    • कुल 48 संचार ट्रांसपोंडर्स: Extended C-band, Normal C-band, Ku-band
    • प्रदान की जाने वाली सेवाएँ: DTH प्रसारण, टेली कम्युनिकेशन, VSAT (Very Small Aperture Terminal) सेवाएँ, ब्रॉडबैंड इंटरनेट

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top