Apni Pathshala

भारत-ब्राजील संबंध (India–Brazil Relations) | Apni Pathshala

India–Brazil Relations

India–Brazil Relations

संदर्भ:

भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राज़ील की राजकीय यात्रा (करीब 60 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा) ने भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को ब्राज़ील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Collar of the National Order of the Southern Cross” प्रदान किया गया। यह सम्मान मई 2014 में पदभार संभालने के बाद किसी विदेशी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

India–Brazil Relations:

महत्वपूर्ण समझौते:

  • भारत और ब्राज़ील ने 6 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें सहयोग के प्रमुख क्षेत्र हैं: सुरक्षा, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR)
  • आतंकी और संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराध के खिलाफ समझौता
  • डिजिटल परिवर्तन के लिए बड़े पैमाने पर डिजिटल समाधान साझा करने का समझौता (MoU)

व्यापार निगरानी तंत्र: व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर निगरानी के लिए मंत्रिस्तरीय स्तर का तंत्र स्थापित करने की घोषणा

रणनीतिक रोडमैप (Strategic Roadmap: अगले दशक के लिए 5 प्राथमिक स्तंभ): रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और पोषण सुरक्षा, ऊर्जा संक्रमण और जलवायु परिवर्तन, डिजिटल परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकियाँ, रणनीतिक क्षेत्रों में औद्योगिक साझेदारी

द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य (Trade Target): अगले 5 वर्षों में व्यापार को लगभग दोगुना कर $20 बिलियन तक पहुँचाने का लक्ष्य

सम्मान (Award): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  • “Grand Collar of the National Order of the Southern Cross प्रदान किया गया

India–Brazil Relations: प्रमुख आयाम

राजनयिक संबंध:

  • भारत और ब्राज़ील के बीच राजनयिक संबंध 1948 में स्थापित हुए।
  • 2006 से दोनों देश रणनीतिक साझेदार (Strategic Partners) हैं।
  • विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए अनेक संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Groups) कार्यरत हैं।

व्यापारिक संबंध (Trade Relations)

  • ब्राज़ील, दक्षिण अमेरिका में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
  • 2024–25 में द्विपक्षीय व्यापार $12.2 बिलियन रहा: भारत का निर्यात: $6.77 बिलियन
  • Trade Monitoring Mechanism स्थापित किया गया है, ताकि द्विपक्षीय व्यापार की निगरानी और बाधाओं की पहचान एवं समाधान हो सके।

रक्षा और सुरक्षा सहयोग:

  • 2003 में रक्षा सहयोग समझौता हुआ था।
  • संयुक्त रक्षा समिति (JDC) नियमित बैठकें करती है — रक्षा सहयोग के लिए संस्थागत तंत्र।
  • 2006 में रणनीतिक संवाद तंत्र (Strategic Dialogue Mechanism) शुरू हुआ — क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विमर्श के लिए।
  • दोनों देशों के बीच:
    • प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty)
    • आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहायता संधि (MLAT)
    • दंडित व्यक्तियों के स्थानांतरण समझौता भी मौजूद है।

चुनौतियाँ: भारत और ब्राज़ील के रिश्तों में विशाल संभावनाएँ हैं, लेकिन कई चुनौतियाँ भी मौजूद हैं —

  • व्यापार, संपर्क (connectivity) और
  • रणनीतिक मतभेद (strategic divergence) जैसे मुद्दों को संवेदनशील संवाद,
  • संस्थागत तंत्रों, और
  • राजनीतिक इच्छाशक्ति के ज़रिए सुलझाना आवश्यक है।

सुझावित कदम (Suggested Measures)

  • गहन भागीदारी (Deeper Engagement)
  • समझौतों के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी (Better Follow-up)
  • जनता-जनता संपर्क (People-to-People Contact) को बढ़ावा देना

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top