INS Tamal
संदर्भ:
भारतीय नौसेना के लिए निर्मित अंतिम विदेशी युद्धपोत INS Tamal को हाल ही में रूस के कालिनिनग्राद स्थित यांतर शिपयार्ड में औपचारिक रूप से कमीशंड किया गया। यह घटना भारत की स्वदेशी रक्षा निर्माण की ओर बढ़ती आत्मनिर्भरता के बीच एक ऐतिहासिक पड़ाव को दर्शाती है।
आईएनएस तमाल (INS Tamal):
परिचय: INS Tamal (F71) एक मल्टी-रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है। यह Project 1135.6 (Talwar-class) की आठवीं युद्धपोत और Tushil-class की दूसरी फॉलो-ऑन फ्रिगेट है।
मुख्य विशेषताएँ:
- बहुआयामी युद्ध क्षमता:
- INS Tamal को ब्लू–वॉटर ऑपरेशन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- यह वायु, जलपृष्ठ, पनडुब्बी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षेत्रों में खतरे से निपटने में सक्षम है।
- उन्नत हथियार प्रणाली:
- BrahMos सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलें
- वर्टिकली लॉन्च की जाने वाली सतह-से-आकाश मिसाइलें
- CIWS (क्लोज-इन वेपन सिस्टम)
- एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर
- हैवीवेट टॉरपीडो
- स्वदेशी प्रणाली एकीकरण:
- जहाज के 26% सिस्टम भारत में विकसित हैं।
- इनमें प्रमुख हैं:
- BrahMos मिसाइल प्रणाली
- HUMSA-NG सोनार सिस्टम
- आधुनिक रक्षा प्रणालियाँ:
- NBC (न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल) डिफेंस सिस्टम
- सेंट्रलाइज्ड डैमेज कंट्रोल
- स्वचालित अग्निशमन प्रणाली
- ये सभी तंत्र युद्ध के दौरान जहाज की जीवित रहने की क्षमता को बढ़ाते हैं।