Apni Pathshala

MALE श्रेणी के ड्रोन (MALE Class Drones) | Apni Pathshala

MALE Class Drones

MALE Class Drones

संदर्भ:

भारत सरकार ने 87 मध्यम ऊंचाई लंबे टिकाऊ (MALE) ड्रोन की त्वरित खरीद की प्रक्रिया तेज़ कर दी है, जो पूरी तरह भारतीय निर्माताओं—जैसे Adani Defence, HAL, Tata Advanced Systems और अन्य—के सहयोग से तैयार किये जाएंगे। इस ₹20,000 करोड़ मूल्य की परियोजना का उद्देश्य भारत की सीमा निगरानी और रक्षा तत्परता को सुदृढ़ करना है, तथा विदेशी निर्भरता को कम करते हुए “आत्मनिर्भर भारत” दृष्टि को अग्रसरित करना है

About MALE Class Drones

परिभाषा: MALE (Medium Altitude Long Endurance) ड्रोन वे मानवरहित हवाई वाहन (UAV) हैं, जो 35,000 फीट की ऊँचाई तक उड़ान भरते हैं और लगातार 30 घंटे तक संचालन करने में सक्षम होते हैं।

रणनीतिक महत्त्व:

  • ये ड्रोन भारत को संवेदनशील सीमाओं (जैसे चीन और पाकिस्तान) पर बेहतर निगरानी और खुफिया जानकारी प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करते हैं।
  • इनकी मदद से रियल-टाइम डेटा के माध्यम से सैन्य निर्णयों की सटीकता बढ़ती है।

रक्षा उन्नयन:

  • सटीक हमले (precision strike) करने की क्षमता से लैस, ये ड्रोन भारत की प्रतिरोधक शक्ति को सुदृढ़ बनाते हैं।
  • भारतीय DRDO द्वारा विकसित स्वदेशी ‘रुस्तम’ MALE ड्रोन, आयातित ड्रोनों के साथ मिलकर विविध और संतुलित रक्षा रणनीति तैयार करते हैं।

वैश्विक परिदृश्य:

  • MALE ड्रोन तकनीक में अमेरिका (MQ-9 Reaper), चीन (Wing Loong series) और इज़राइल जैसे देश अग्रणी हैं।
  • यह क्षेत्र अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक है और तकनीकी श्रेष्ठता एक प्रमुख निर्धारक तत्व है।

निष्कर्ष:
MALE ड्रोन भारत के लिए रणनीतिक बढ़त, निगरानी क्षमता और सटीक हमले की शक्ति बढ़ाने का माध्यम बन चुके हैं, जो आधुनिक युद्ध नीति में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top