Apni Pathshala

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (eNAM)

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

e-NAM (इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाज़ार) प्लेटफॉर्म में 10 नई कृषि उपज और उनके व्यापार योग्य मापदंड जोड़े गए हैं। इस पहल का उद्देश्य कृषि उत्पादों की व्यापक कवरेज सुनिश्चित करना और किसानों व व्यापारियों को डिजिटल व्यापार के अधिक अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य निर्धारण और बाज़ार पहुंच मिल सके।

नाम (eNAM) में जोड़े गए 10 नए कृषि उत्पाद:

  1. विविध उत्पाद (Miscellaneous Commodities):
    • सूखी तुलसी पत्तियाँ (Dried Tulsi Leaves)
    • बेसन (Chickpea Flour)
    • गेहूं का आटा (Wheat Flour)
    • चना सत्तू (Roasted Chickpea Flour)
    • सिंघाड़े का आटा (Water Chestnut Flour)
  2. मसाले (Spices):
    • हींग (Asafetida)
    • सूखी कसूरी मेथी (Dried Fenugreek Leaves)
  3. सब्जियाँ (Vegetables):
    • सिंघाड़ा (Water Chestnut)
    • बेबी कॉर्न (Baby Corn)
  4. फल (Fruits):
    • ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit)

नाम (eNAM) राष्ट्रीय कृषि बाज़ार क्या है?

  • नाम (National Agriculture Market – eNAM) एक ऑनलाइन व्यापार प्लेटफॉर्म है, जो भारत में कृषि उत्पादों की खरीदबिक्री को डिजिटल रूप से सक्षम बनाता है
  • इसे 14 अप्रैल 2016 को लॉन्च किया गया और भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्तपोषित है।
  • स्मॉल फार्मर्स एग्रीबिजनेस कंसोर्टियम (SFAC) इस प्लेटफॉर्म को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत लागू करता है।

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार

नाम (eNAM) राष्ट्रीय कृषि बाज़ार के उद्देश्य और विशेषताएँ:

  • किसानों को बेहतर विपणन अवसर प्रदान करना, जिससे वे प्रतिस्पर्धात्मक और पारदर्शी मूल्य निर्धारण प्रणाली के माध्यम से अपने उत्पादों को बेच सकें।
  • ऑनलाइन भुगतान सुविधा उपलब्ध कराना ताकि खरीदारों और किसानों के बीच लेनदेन आसान हो सके।
  • NAM पोर्टल मौजूदा APMC/RMC मंडियों, निजी बाजारों और असंगठित बाजारों को जोड़कर पूरे देश में कृषि बाजारों को एकीकृत करता है
  • यह कृषि उत्पादों की कीमतों की खोज के लिए एक केंद्रीय ऑनलाइन मंच बनाता है, जिससे किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके।

ई-नाम (eNAM) राष्ट्रीय कृषि बाज़ार के प्रमुख फीचर्स:

  • किसान नजदीकी बाजारों में उत्पाद दिखा सकते हैं, व्यापारी कहीं से भी बोली लगा सकते हैं।
  • सभी APMC सेवाओं व जानकारी के लिए सिंगल-विंडो सुविधा।
  • बिना भौतिक उपस्थिति के व्यापारी व खरीदारों के लिए लाइसेंस जारी करने की सुविधा।
  • कृषि उत्पादों के गुणवत्ता मानकों का सामंजस्य व परीक्षण सुविधा।
  • चयनित मंडियों में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top