Apni Pathshala

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC):

Download Today Current Affairs PDF

हाल ही में महारत्न कंपनी और भारतीय बिजली तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अग्रणी एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने 1.265 अरब डॉलर के अपने सबसे बड़े विदेशी मुद्रा सावधि ऋण का सफल समापन किया है। यह ऐतिहासिक लेनदेन गांधीनगर स्थित आईएफएससी (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर) गिफ्ट सिटी में कई बैंकों के साथ हुए समझौते के माध्यम से हुआ। इस ऋण का मुख्य उद्देश्य डीकार्बोनाइजेशन और हरित ऊर्जा में परिवर्तन के लिए PFC की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है।

ऋण के प्रमुख उद्देश्य:

  1. थर्मल उत्पादन परियोजनाओं के अलावा अन्य परिसंपत्तियों का वित्तपोषण करना।
  2. हरित ऊर्जा में परिवर्तन और डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा देना।
  3. PFC की बाजार उपस्थिति और परिचालन का विस्तार करना।
  4. PFC के फंडिंग स्रोतों में विविधता लाने और प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए रखना।

प्रमुख वित्तीय पहलू:

  • ऋण 5 साल के लिए है, जो जी3 मुद्राओं (यूएसडी, यूरो, जेपीवाई) में उपलब्ध है।
  • इस ऋण की औसत ब्याज दर 4.21 प्रतिशत प्रति वर्ष है।
  • यह लोन यूएसडी के लिए एसओएफआर (Secured Overnight Financing Rate), यूरो के लिए यूरीबोर (Euro Interbank Offered Rate), और जेपीवाई के लिए टोना (Tokyo Overnight Average Rate) जैसे बाहरी बेंचमार्क दरों से जुड़ा है।

प्रमुख बैंकर:

  • एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), आईडीबीआई, एक्सिस बैंक, एमयूएफजी, डॉयचे बैंक, और एसएमबीसी ने इस लेनदेन में भाग लिया।
  • एसबीआई इस लेनदेन के लिए सबसे बड़ा ऋणदाता था और साथ ही फैसिलिटी एजेंट के रूप में कार्य कर रहा था।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC):

  • 16 जुलाई, 1986 को स्थापित, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) एक अनुसूचित-ए नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसई) है और भारत का अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय निगम (एनबीएफसी) है।
  • इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जबकि क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई और चेन्नई में हैं।
  • PFC विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्य करती है और इसे जून 2007 में नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ था।
  •  इसके अलावा, 28 जुलाई 2010 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा इसे इंफ्रास्ट्रक्चर वित्तीय कंपनी का दर्जा दिया गया।

भूमिका और उद्देश्य: PFC भारत को वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश के विकास का माप उसकी ऊर्जा खपत के अनुसार होता है। हालांकि, अभी भी कई क्षेत्रों में बिजली की पहुंच नहीं है, और PFC इस कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

आर्थिक स्थिति: PFC अपने अंशधारकों और ग्राहकों के प्रति अद्वितीय परिणाम देने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। विद्युत और वित्तीय क्षेत्रों में चुनौतियों के बावजूद, PFC स्वस्थ ऋण बही (ledger) बनाए रखता है और एनपीए (गैर-प्रदायी परिसंपत्तियाँ) के स्तर को कम रखने में सक्षम है। यह सुदृढ़ मूल्यांकन और आकलन प्रक्रियाओं के कारण संभव हो पाया है।

PFC की मुख्य विशेषताएं:

  • नेटवर्थ के आधार पर सबसे बड़ा एनबीएफसी: PFC सभी संचित कोषों के संदर्भ में सबसे बड़ा एनबीएफसी है।
  • विद्युत क्षेत्र में विशेषज्ञता: यह एक प्रमुख वित्तीय संस्थान है जो विद्युत क्षेत्र में विशेषज्ञता रखता है।
  • मार्किट में प्रमुख नियोक्ता: लगभग 20% मार्किट शेयर के साथ, यह उद्योग में एक महत्वपूर्ण नियोक्ता है।
  • निम्नतम प्रशासनिक लागत: यह दक्ष और पेशेवर रूप से प्रबंधित संगठन है, जिसमें निम्नतम प्रशासनिक लागत होती है।

विजन और लक्ष्य:

  • दक्ष और अंतरराष्ट्रीय रूप से एकीकृत स्रोतों और सेवाओं का प्रदान करना।
  • प्रतियोगी उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करना।
  • भारतीय विद्युत क्षेत्र में सुधारों में भागीदारी करना।
  • स्टेकधारकों का मूल्य संवर्धन करना।
  • भारत और विदेश में विद्युत और संबंधित क्षेत्रों में कार्यक्षम निवेश को बढ़ावा देना।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top