Apni Pathshala

प्रधानमंत्री-आशा योजना

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

प्रधानमंत्री-आशा (PM-AASHA) योजना को 2025-26 तक बढ़ा दिया गया है ताकि कृषि उपज की खरीद प्रक्रिया को सुधारकर किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) योजना:

  • शुरुआत: 2018 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना के रूप में लॉन्च की गई।
  • उद्देश्य:
    • किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करना।
    • कृषि क्षेत्र में मूल्य स्थिरता बनाए रखना।
    • विशेष रूप से दालों, तिलहनों और नारियल (Copra) के लिए MSP सुनिश्चित करना।

प्रधानमंत्री-आशा के प्रमुख घटक:

  1. मूल्य समर्थन योजना (PSS – Price Support Scheme):
    • दालों, तिलहनों और नारियल की सरकारी खरीद MSP पर की जाती है।
    • केंद्रीय नोडल एजेंसियां (CNAs) राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर खरीद प्रक्रिया को संचालित करती हैं।
    • सिर्फ “Fair Average Quality” (FAQ) मानकों को पूरा करने वाली उपज की खरीद होती है।
  2. मूल्य कमी भुगतान योजना (PDPS – Price Deficiency Payment Scheme):
    • किसानों को MSP और बाजार मूल्य के अंतर की सीधी भरपाई की जाती है।
    • किसानों को पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है।
    • तिलहनों पर लागू, लेकिन इसमें शारीरिक रूप से उपज की खरीद नहीं होती।
    • नोटिफाइड मंडियों में पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के तहत कार्यान्वयन।
  3. निजी खरीद और भंडारण योजना (PPSS – Private Procurement & Stockist Scheme) (प्रायोगिक आधार पर):
    • राज्यों को तिलहनों की खरीद में निजी स्टॉकिस्टों को शामिल करने की अनुमति।
    • चयनित कृषि उपज बाजार समितियों (APMCs) या जिलों में लागू।

PM-AASHA योजना की उपलब्धियां:

  1. खरीद संचालन का विस्तार:
    • खरीफ 2024-25 सीजन के लिए 9 राज्यों में PSS के तहत 100% तूर (Tur), उड़द (Urad), और मसूर (Masur) की खरीद को मंजूरी।
    • किसानों को MSP का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकारी खरीद बढ़ाई गई।
  2. खरीद लक्ष्य (Procurement Target):
    • 13.22 लाख मीट्रिक टन (LMT) दालों की खरीद का लक्ष्य।
    • अनेक राज्यों में किसानों को MSP पर अधिक खरीद का लाभ मिला।
  3. किसानों को लाभ:
    • अब तक 12,006 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।
    • आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 0.15 LMT तूर (Tur) की खरीद।
    • प्रत्यक्ष खरीद से किसानों की आय में वृद्धि और मूल्य स्थिरता सुनिश्चित।
  4. बाजार स्थिरता और आयात में कमी:
    • बफर स्टॉक बनाए रखने से बाजार मूल्य अस्थिरता को रोका गया।
    • घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित कर आयात निर्भरता घटाई।
    • खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर दालें उपलब्ध कराई गईं।

PM-AASHA योजना के लाभ:

  1. किसानों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित
  2. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
  3. आयात निर्भरता में कमी
  4. बाजार में स्थिरता
  5. भंडारण और खरीद लागत में कमी

 

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top