Download Today Current Affairs PDF
हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत ऋण सीमा को मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय केंद्रीय बजट 2024-25 में वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप है। इसका उद्देश्य उभरते उद्यमियों को वित्तपोषित करना और एक मजबूत उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र उपलब्ध कराना है।
मुख्य परिवर्तन:
- नई ‘तरुण प्लस‘ श्रेणी: 10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के ऋण के लिए एक नई श्रेणी ‘तरुण प्लस’ बनाई गई है।
- पात्रता: तरुण प्लस के तहत ऋण उन उद्यमियों को उपलब्ध है, जिन्होंने तरुण श्रेणी के तहत पिछले ऋण लिए हैं और उन्हें सफलतापूर्वक चुकाया है।
- गारंटी कवरेज:
-
- सूक्ष्म इकाइयों के लिए ऋण गारंटी निधि (सीजीएफएमयू) के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक के ऋण प्रदान किए जाएंगे।
- यह निधि संस्थाओं या उनकी योजनाओं की सूची को अनुमोदित कर सकती है, जिनके लिए गारंटी कवर उपलब्ध या अनुपलब्ध होगा।
- CGFMUकी स्थापना: CGFMUकी स्थापना 2016 में भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड के तहत की गई थी।
PMMY (2015 में शुरू) के बारे में:
- उद्देश्य: 10 लाख रुपये तक का आसान जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना।
- पात्रता: कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि आय सृजन गतिविधि जैसे विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र के लिए व्यवसाय योजना हो।
- फाइनेंसर: मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड) बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी) और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एमएफआई) जैसी वित्तीय संस्थाओं को वित्तपोषण प्रदान करती है।
विभिन्न प्रकार के ऋण विकल्प उपलब्ध हैं:
- शिशु: 50,000 रुपये तक के ऋण को कवर करता है।
- किशोर: 50,000 से अधिक और 5 लाख रुपये तक के ऋण को कवर करता है।
- तरुण: 5 लाख से अधिक और 10 लाख रुपये तक के ऋण को कवर करता है।
निष्कर्ष: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा में वृद्धि से उद्यमियों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे। यह योजना देश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म और छोटे उद्यमों की भूमिका को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/