Apni Pathshala

POEM-4 मिशन

संदर्भ:

POEM-4 मिशन : हाल ही में ISRO के POEM-4 मिशन ने पृथ्वी के वायुमंडल में सफलतापूर्वक पुनः प्रवेश किया और हिंद महासागर में गिरा। इस पुनः प्रवेश को ISRO के IS4OM (Safe and Sustainable Space Operations Management System) द्वारा निगरानी में रखा गया, जो अंतरिक्ष मलबे को कम करने और सुरक्षित अंतरिक्ष संचालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

POEM-4 मिशन क्या है ?

  • यह ISRO द्वारा विकसित एक स्पेस रिसर्च प्लेटफॉर्म है।
  • यह PSLV रॉकेट के चौथे चरण (PS4) को प्रयोगात्मक उपग्रह की तरह कक्षा में दोबारा उपयोग करता है।
  • यह SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन का हिस्सा है।

POEM-4 मिशन की मुख्य विशेषताएं:

  1. यह POEM सीरीज का चौथा संस्करण है (POEM-3 के बाद)।
  2. POEM-4 की पेलोड क्षमता POEM-3 से तीन गुना ज्यादाहै।
  3. यह रॉकेट के ऊपरी हिस्से के पुनः उपयोग (reuse) की दिशा में ISRO की बड़ी उपलब्धि है।

कुल 24 पेलोड शामिल:

  • 14 पेलोड ISRO द्वारा
  • 10 पेलोड गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा

POEM-4 Launch और मिशन विवरण

  •  लॉन्च की तारीख: 30 दिसंबर 2024 को PSLV-C60 रॉकेट से लॉन्च किया गया।
  • मुख्य पेलोड: इसमें दो SPADEX सैटेलाइट थे, जिन्हें 475 किमी ऊँचाई पर स्थापित किया गया।

PS4 का प्रयोग POEM-4 के रूप में:

  • सैटेलाइट छोड़ने के बाद, PSLV का ऊपरी चरण (PS4) को POEM-4 के रूप में दोबारा उपयोग किया गया।
  • यह करीब की कक्षा में घूमता रहा और एक प्रयोगात्मक मंच के रूप में काम करता रहा

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top