Apni Pathshala

पारस्परिक टैरिफ क्या हैं?

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाले उत्पादों पर उच्च शुल्क लगाते हुए पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लागू करने की घोषणा की।

टैरिफ (Tariff) क्या है?

  • टैरिफ एक कर (Tax) है जो आयातित वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है।
  • सरकारें राजस्व बढ़ाने, घरेलू उद्योगों की रक्षा करने या व्यापारिक भागीदारों को प्रभावित करने के लिए टैरिफ लगाती हैं।

पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff):

  • पारस्परिक टैरिफ एक प्रकार का व्यापारिक कर है जिसमें एक देश दूसरे देश के टैरिफ के जवाब में समान टैरिफ (Import Duty) लगाता है।

कैसे काम करता है?

  • यदि देश A अपने उत्पादों पर देश B द्वारा लगाए गए ऊँचे टैरिफ से असंतुष्ट है, तो वह देश B से आने वाले उत्पादों पर समान दर से टैरिफ लागू कर सकता है।
  • इसका उद्देश्य व्यापार में संतुलन लाना और घरेलू उद्योगों को संरक्षण देना होता है।

पारस्परिक टैरिफ लगाने के कारण:

  • व्यापार असंतुलन को ठीक करना।
  • घरेलू उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना।
  • अन्य देशों पर अपने टैरिफ कम करने का दबाव बनाना।
  • निष्पक्ष और पारस्परिक व्यापार (Fair and Balanced Trade) सुनिश्चित करना।

भारतअमेरिका व्यापार संतुलन (2024):

  • अमेरिका ने 2024 में भारत से $87.4 बिलियन मूल्य का आयात किया।
  • अमेरिका ने भारत को $45.6 बिलियन मूल्य का निर्यात किया।
  • इससे अमेरिका को भारत के साथ $45.6 बिलियन का व्यापार घाटा हुआ।

The Trade reletion Between India-USA  भारत पर पारस्परिक टैरिफ के संभावित प्रभाव:

  1. उच्च टैरिफ का जोखिम:
    • भारत की औसत प्रभावी टैरिफ दर अमेरिका के लिए 9.5% है, जबकि अमेरिका भारत के निर्यात पर केवल 3% टैरिफ लगाता है।
    • यदि अमेरिका पारस्परिक टैरिफ नीति अपनाता है, तो भारत पर प्रतिशोधी (Retaliatory) टैरिफ का खतरा बढ़ जाएगा।
  2. कमजोर उद्योगों पर असर:
    • ऑटोमोबाइल, वस्त्र (Textile) और अन्य उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
    • यदि भारत अमेरिकी ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी भारतीय ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगा सकता है।
    • इससे भारतीय उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता घट सकती है।
  3. व्यापक असर (Wider Impact):
    • अगर अमेरिका इस नीति को लागू करता है, तो अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं (Emerging Economies) पर भी उच्च टैरिफ का दबाव बनेगा।
    • इससे वैश्विक व्यापार महँगा हो सकता है और भारत जैसे देशों के निर्यात पर असर पड़ सकता है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top