Download Today Current Affairs PDF
हाल ही में, केंद्र सरकार ने कपड़ा-संबंधी कौशल में 3 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए 495 करोड़ रुपये के बजट के साथ समर्थ योजना को दो साल (वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26) के लिए बढ़ा दिया है।
समर्थ योजना के बारे में:
- परिचय: वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना (समर्थ) एक मांग-आधारित और प्लेसमेंट-उन्मुख व्यापक कौशल विकास कार्यक्रम है।
- उद्देश्य:
-
- इस योजना का उद्देश्य संगठित वस्त्र एवं संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन में उद्योग के प्रयासों को प्रोत्साहित करना और उन्हें संपूरित करना है।
- यह योजना कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को शामिल करती है।
- इसके तहत प्रवेश स्तर के कौशल के अलावा, परिधान और परिधान क्षेत्रों में मौजूदा श्रमिकों की उत्पादकता में सुधार लाने के लिए अपस्किलिंग/री-स्किलिंग कार्यक्रम के लिए एक विशेष प्रावधान भी है।
कार्यान्वयन एजेंसियाँ: समर्थ योजना के अंतर्गत कौशल कार्यक्रम निम्नलिखित कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है:
- कपड़ा उद्योग
- वस्त्र मंत्रालय/राज्य सरकारों के संस्थान/संगठन जिनके पास वस्त्र उद्योग के साथ प्रशिक्षण अवसंरचना और प्लेसमेंट संबंध हैं।
- प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान/एनजीओ/सोसायटियां/ट्रस्ट/संगठन/कंपनियां/स्टार्ट-अप/उद्यमी जो वस्त्र उद्योग के साथ प्लेसमेंट संबंध रखते हैं।
नोडल मंत्रालय
- वस्त्र मंत्रालय: इस योजना का कार्यान्वयन और निगरानी वस्त्र मंत्रालय द्वारा की जाती है।
निष्कर्ष: समर्थ योजना कपड़ा उद्योग में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो रोजगार के अवसरों को सृजित करने और मौजूदा श्रमिकों की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी। इस योजना के माध्यम से न केवल कपड़ा क्षेत्र के विकास में योगदान मिलेगा, बल्कि इससे युवाओं के लिए स्थायी रोजगार भी उपलब्ध होगा।
Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/