Download Today Current Affairs PDF
हाल ही में एयरोस्पेस स्टार्टअप स्पेस किड्ज इंडिया द्वारा एक वैश्विक मिशन शक्तिसैट (ShakthiSAT) लॉन्च किया गया है।
ShakthiSAT के उद्देश्य:
इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर 108 देशों की लगभग 12,000 बालिकाओं को प्रशिक्षित करना है। इसका लक्ष्य इसरो के चंद्रयान-4 मिशन के तहत एक उपग्रह का प्रक्षेपण करना है, जिससे अंतरिक्ष अन्वेषण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
प्रशिक्षण:
- लक्षित समूह: हाईस्कूल की छात्राएं (14-18 वर्ष की आयु)
- प्रशिक्षण अवधि: 120 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण
- विषयवस्तु: इस प्रशिक्षण में छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, पेलोड विकास, और अंतरिक्ष यान प्रणालियों के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाएगा।
ऑनलाइन प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, यह मिशन 108 छात्राओं का चयन करेगा, जिसमें प्रत्येक देश से एक छात्रा होगी। ये छात्राएं अगले वर्ष जून और अगस्त के बीच पेलोड और अंतरिक्ष यान प्रोटोटाइप के निर्माण में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए भारत की यात्रा करेंगी।
शामिल देश: यूके, यूएई, ब्राजील, केन्या, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ग्रीस, श्रीलंका, और अफगानिस्तान सहित कुल 108 देश शामिल हैं।
महत्व:
- प्रतिभा को पोषित करना
- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना
- अंतरिक्ष विज्ञान की व्यापक संभावनाओं में रुचि जागृत करना
स्पेस किड्ज इंडिया:
स्पेस किड्ज इंडिया एक एयरोस्पेस स्टार्टअप है, जो भारत के छात्रों के लिए कला, विज्ञान, और संस्कृति को बढ़ावा देने और इसके लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
- इसने 18 से ज़्यादा NSLV (बैलूनसैट), 3 सबऑर्बिटल पेलोड, और 4 ऑर्बिटल सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।
- इसके अलावा, यह संगठन नासा, ई.एस.ए., और जी.सी.टी.सी. रूस स्पेस कैम्प्स के राजदूत (Ambassadors) भी हैं।
- यह दुनिया का पहला ऐसा संगठन होने का दावा करता है जिसने हाई स्कूल और कॉलेज के छात्रों की मदद से सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।
Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/