Apni Pathshala

SPHEREx अंतरिक्ष दूरबीन

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) 28 फरवरी 2025 को कैलिफोर्निया, अमेरिका से SpaceX Falcon 9 रॉकेट के जरिए अपना नया अंतरिक्ष टेलीस्कोप SPHEREx लॉन्च करने के लिए तैयार है।

SPHEREx टेलीस्कोप:

SPHEREx (Spectro-Photometer for the History of the Universe, Epoch of Reionization, and Ices Explorer) नासा द्वारा विकसित एक नया अंतरिक्ष टेलीस्कोप है। इसका उद्देश्य पूरा आकाश इन्फ्रारेड प्रकाश में मैप करना और ब्रह्मांड की उत्पत्ति, आकाशगंगाओं के निर्माण और जीवन के लिए आवश्यक अणुओं के वितरण को समझना है।

SPHEREx का उद्देश्य

  1. ब्रह्मांडीय मुद्रास्फीति (Cosmic Inflation) का अध्ययन: बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड के तीव्र विस्तार (rapid expansion) की जांच करेगा।
  2. आकाशगंगाओं का मानचित्रण (Map Galaxies): 450 मिलियन (45 करोड़) से अधिक आकाशगंगाओं का सर्वेक्षण करेगा ताकि उनकी वितरण और विकास (distribution & evolution) को समझा जा सके।
  3. पानी और जैविक अणुओं की खोज (Search for Water and Organic Molecules): दूधिया गैलेक्सी (Milky Way) में जीवन के लिए आवश्यक जलाशयों (reservoirs of water) और जैविक अणुओं (life-essential molecules) की पहचान करेगा।
  4. 3D ब्रह्मांडीय नक्शा तैयार करना (Create a 3D Cosmic Map): 102 रंग बैंड (color bands)में एक विस्तृत तीन-आयामी (3D) नक्शा विकसित करेगा।

SPHEREx की प्रमुख विशेषताएँ

  1. उन्नत तकनीक: निकट-अवरक्त प्रकाश (near-infrared light) का उपयोग करेगा, जिससे वे वस्तुएँ देखी जा सकेंगी जो मानव आँखों के लिए अदृश्य हैं।
  2. संपूर्ण आकाश सर्वेक्षण: हर छह महीने में पूरे आकाश का मानचित्रण करेगा।
  3. उच्च-रिज़ॉल्यूशन डेटा: 102 रंग बैंड (color bands) में डेटा प्रदान करेगा, जो पहले के ऑल-स्काई मैप्स (all-sky maps) से अधिक उन्नत होगा।
  4. लक्ष्य पहचान: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) जैसे मिशनों के लिए आगे अध्ययन हेतु वस्तुओं की पहचान करेगा।
  5. मिशन की अवधि: यह 2 साल तक चलेगा, जिसमें पूरे आकाश का 4 बार सर्वेक्षण किया जाएगा।

SPHEREx की महत्ता:

  1. ब्रह्मांडीय मुद्रास्फीति की समझ: बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड के अत्यधिक विस्तार (exponential expansion) को समझने में वैज्ञानिकों की मदद करेगा।
  2. जीवन के निर्माण खंडों की खोज: तारों के निर्माण क्षेत्रों (star-forming regions) और ग्रह प्रणाली (planetary systems) में जल (water) और जैविक अणुओं (organic molecules) की पहचान करेगा।
  3. भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों की नींव: यह डेटा आगामी अंतरिक्ष अन्वेषण परियोजनाओं (space exploration projects) को दिशा देने में मदद करेगा।
  4. वैश्विक सहयोग: इसमें कोरिया एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइंस इंस्टीट्यू जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थान भी शामिल हैं।

 

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top