Apni Pathshala

भारत की चौथी परमाणु ऊर्जा चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN)

Download Today Current Affairs PDF

भारत ने अपनी चौथी परमाणु ऊर्जा चालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) का जलावतरण विशाखापत्तनम स्थित शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) में किया है, जिससे उसकी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हुई है।

पनडुब्बी की विशेषताएँ

  • कोडनाम: चौथे SSBN का कोडनाम S4* है।
  • स्वदेशी सामग्री: इसमें लगभग 75% स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है।
  • मिसाइल प्रणाली: यह K-4 बैलिस्टिक मिसाइलों से सुसज्जित है, जिनकी रेंज 3,500 किमी है। ये मिसाइल वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम के माध्यम से दागी जा सकती हैं।

पिछले SSBN:

  • INS अरिहंत: यह श्रेणी का पहला पोत है, जो 750 किमी रेंज की के-15 परमाणु मिसाइल ले जा सकता है।
  • INS अरिघाट और INS अरिदमन: ये पनडुब्बियाँ पिछले पोतों के उन्नत संस्करण हैं और केवल के-4 बैलिस्टिक मिसाइल ले जा सकती हैं।

कमीशनिंग का कार्यक्रम:

  • प्रक्षेपण: S4* का प्रक्षेपण अगस्त 2024 में आईएनएस अरिघाट के कमीशनिंग के बाद होगा।
  • INS अरिदमन: इसे अगले वर्ष कमीशनिंग के लिए तैयार किया गया है।
  • गश्त: INS अरिहंत और INS अरिघाट पहले से ही गहरे समुद्र में गश्त कर रहे हैं।

नामकरण:

  • राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों द्वारा नामकरण:
    • आईएनएस चक्र (पहली पट्टे पर दी गई परमाणु हमलावर पनडुब्बी) का नाम एस1 था।
    • इसके बाद आईएनएस अरिहंत (एस2), आईएनएस अरिघाट (एस3), और आईएनएस अरिदमन (एस4) का नाम रखा गया।
    • S4* पनडुब्बी का औपचारिक नाम अभी तक नहीं दिया गया है।

SSBN की विशेषताएँ:

  • सैन्य संपत्ति: SSBN एक शक्तिशाली और अत्यधिक विशिष्ट सैन्य संपत्ति है, जिसे केवल अमेरिका, रूस, चीन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और भारत द्वारा संचालित किया जाता है।
  • प्रमाणिक द्वितीय-आक्रमण क्षमता: ये पनडुब्बियाँ परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस होती हैं, जो पारस्परिक सुनिश्चित विनाश के सिद्धांत के माध्यम से सामरिक परमाणु निवारण को बल प्रदान करती हैं।
  • सहनशक्ति: SSBN की रेंज और सहनशक्ति असीमित होती है, और यह केवल खाद्य आपूर्ति, चालक दल की थकान, और रखरखाव से प्रभावित होती है।

K-4 बैलिस्टिक मिसाइल:

  • विकास: ठोस ईंधन वाली K-4 मिसाइल को DRDO द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो देश की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों जैसे INS अरिहंत को हथियार प्रदान करेगी।
  • मारक क्षमता: इसकी मारक क्षमता 3,500 किमी है, जो पाकिस्तान के लगभग सभी हिस्सों और चीन के कई इलाकों को अपनी जद में ले आती है।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top