Tornado
संदर्भ:
हाल ही में अमेरिका के दक्षिणी हिस्सों में आए भीषण तूफानों और टॉर्नेडो (बवंडर) की वजह से मिसौरी और केंटकी जैसे राज्यों में 20 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इन प्राकृतिक आपदाओं ने व्यापक तबाही मचाई है, जिससे घर, बुनियादी ढांचा और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
(Tornado) टॉर्नेडो (बवंडर) क्या है ?
परिभाषा:
- टॉर्नेडो एक ऊर्ध्वाधर, भूमि आधारित घूमता हुआ वायु स्तंभ है, जो आंधी के आधार से जमीन तक फैलता है।
- इसमें तीव्र चक्रवाती परिसंचरण होता है और यह अक्सर आकाश से जमीन तक फैले बादलों से भरे संघनन फनल के रूप में दिखाई देता है।
- यदि आर्द्रता कम हो, तो टॉर्नेडो का दृश्य फनल नहीं बनता और यह केवल जमीन के पास धूल या मलबे के घुमाव के रूप में दिखाई दे सकता है।
- यदि ऐसा घूमता हुआ वायु स्तंभ जल निकाय (पानी) पर बनता है, तो इसे वॉटरस्पाउट कहा जाता है।
हवा की गति और गति:
- टॉर्नेडो की हवा की गति आमतौर पर 105 से 322 किमी/घंटा तक होती है, लेकिन कुछ अत्यधिक घटनाओं में यह सीमा से भी अधिक हो सकती है।
- ये या तो स्थिर रह सकते हैं या तेज गति से आगे बढ़ सकते हैं, जो आमतौर पर 97 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ते हैं।
- हवा की तीव्र गति और तीव्रता के कारण टॉर्नेडो को भूमि पर सबसे विनाशकारी प्राकृतिक घटना माना जाता है।