Apni Pathshala

जिला बाढ़ गंभीरता सूचकांक (DFSI) | UPSC Preparation

DFSI

DFSI

संदर्भ:

IIT दिल्ली और IIT गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने मिलकर एक नया District Flood Severity Index (DFSI) विकसित किया है, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न जिलों में बाढ़ की गंभीरता का समग्र मूल्यांकन करना है। यह सूचकांक नीतिनिर्माताओं को सटीक आंकड़ों पर आधारित निर्णय लेने में सहायता करेगा और बाढ़ प्रबंधन और आपदा न्यूनीकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

जिला बाढ़ गंभीरता सूचकांक (DFSI)

परिचय:

  • DFSI एक डेटाआधारित उपकरण है, जो भारत में जिला स्तर पर बाढ़ की गंभीरता का मूल्यांकन और वर्गीकरण करता है।
  • इसका उपयोग बाढ़ संभावित जिलों की पहचान और आपदा प्रबंधन संसाधन आवंटन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

प्रमुख मापदंड (Key Parameters):

  • जिले में सभी बाढ़ घटनाओं कीऔसत अवधि (दिनों में)
  • जिले के क्षेत्रफल का प्रतिशतजो ऐतिहासिक रूप से बाढ़ से प्रभावित रहा है
  • बाढ़ के कारण हुईकुल मृत्यु और घायल लोगों की संख्या
  • जिले की जनसंख्या

उपयोग किए गए स्रोत (Data Sources):

  • मुख्य रूप सेभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से प्राप्त आंकड़े (1967 से बाढ़ संबंधित डाटा संग्रह)
  • IIT दिल्ली द्वारा तैयार किया गया 40 वर्षों का विशेष स्थानिक डेटासेट

DFSI से प्राप्त प्रमुख निष्कर्ष (Key Insights):

तिरुवनंतपुरम जिला: बाढ़ घटनाओं की संख्या सबसे अधिक,
→ लेकिन DFSI के अनुसार शीर्ष 30 गंभीर जिलों में शामिल नहीं, यानी गंभीरता कम।

सबसे गंभीर जिलापटना DFSI में पहले स्थान पर है।

अन्य शीर्ष जिले:

  • असम के: धेमाजी, कामरूप, नागांव
  • इंडोगंगा मैदान के जिले प्रमुखता से शामिल

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top