Apni Pathshala

डोनाल्ड ट्रम्प – शी जिनपिंग बैठक (Donald Trump – Xi Jinping Meeting) | UPSC Preparation

Donald Trump – Xi Jinping Meeting

Donald Trump - Xi Jinping Meeting

संदर्भ:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के बुसान में एक अहम आमने-सामने की बैठक की। यह मुलाकात एशियापैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। दोनों नेताओं की यह छह साल बाद पहली प्रत्यक्ष मुलाकात थी, पिछली बार वे 2019 में जापान के ओसाका में हुए G20 शिखर सम्मेलन में मिले थे।

अमेरिकाचीन बैठक: व्यापार युद्ध में अस्थायी विराम, कई अहम समझौते हुए:

प्रमुख समझौते:

  1. टैरिफ में कटौती: अमेरिका नेचीनी वस्तुओं पर फेंटानिल-संबंधी टैरिफ को 20% से घटाकर 10% करने की घोषणा की। इससे चीन से आने वाले आयात पर कुल अमेरिकी टैरिफ दर 57% से घटकर 47% हो जाएगी।
  2. रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ खनिज): चीन नेएक साल के लिए अपने नए निर्यात प्रतिबंधों को निलंबित करने पर सहमति दी। ये खनिज उच्च तकनीकी उद्योगों के लिए बेहद आवश्यक हैं।
  3. सोयाबीन खरीद: शी जिनपिंग ने अमेरिका सेबड़ी मात्रा में सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों की तत्काल खरीद की मंजूरी दी।
  4. फेंटानिल संकट: चीन ने अमेरिका मेंफेंटानिल की अवैध तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का वादा किया।
  5. तकनीक और व्यापार: अमेरिका नेचीनी कंपनियों पर लगाए गए ‘Entity List’ प्रतिबंधों को एक साल के लिए निलंबित करने पर सहमति दी।
    दोनों देशों ने भविष्य की वार्ताओं में Nvidia के चिप्स (उन्नत Blackwell चिप को छोड़कर) पर चर्चा करने की योजना बनाई।
  6. भविष्य की मुलाकातें: ट्रंप ने घोषणा की कि वेअप्रैल 2026 में चीन की यात्रा करेंगे, जबकि शी जिनपिंग भी उसके बाद अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।
  7. वैश्विक मुद्दे: दोनों नेताओं नेयूक्रेन युद्ध के समाधान पर सहयोग करने की सहमति जताई, हालांकि ताइवान का मुद्दा बैठक में चर्चा का विषय नहीं रहा।

 अमेरिका को चीन के साथ रेयर अर्थ समझौते की ज़रूरत क्यों है

अमेरिका आधुनिक तकनीकों, रक्षा प्रणाली, इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जरूरी रेयर अर्थ खनिजों की प्रोसेसिंग में चीन पर काफी निर्भर है।

प्रमुख कारण:

  1. प्रोसेसिंग में चीन का दबदबा: दुनिया की 90% से अधिक रिफाइनिंग क्षमता चीन के पास है।
  2. उद्योगों के लिए अनिवार्य सामग्री: रेयर अर्थ तत्व जैसेनियोडिमियम, प्रासियोडिमियम, डिस्प्रोसियमआदि का उपयोग F-35 फाइटर जेट, मिसाइल सिस्टम, EV मोटर्स और पवन टर्बाइन में होता है। आपूर्ति बाधित होने पर इन उद्योगों को नुकसान पहुँच सकता है।
  3. चीन का रणनीतिक दबाव: चीन कई बारनिर्यात नियंत्रणलगाकर इन खनिजों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करता है। इससे अमेरिकी उद्योगों में आपूर्ति की अनिश्चितता बढ़ जाती है।
  4. वैकल्पिक व्यवस्था में समय: नई सप्लाई चेन और प्रोसेसिंग प्लांट बनाने में10 साल तकलग सकते हैं।
    इसलिए, चीन के साथ अस्थायी समझौता अमेरिका को समय और स्थिरता देता है ताकि वह अपना खुद का नेटवर्क विकसित कर सके।
  5. आर्थिक स्थिरता: समझौते सेआपूर्ति और कीमतों में स्थिरतारहती है, जिससे अमेरिकी उद्योगों को भरोसेमंद उत्पादन का माहौल मिलता है।

अमेरिकाचीन व्यापार

कुल द्विपक्षीय व्यापार: ₹48 लाख करोड़

अमेरिका से चीन को निर्यात: ₹12 लाख करोड़

  • प्रमुख निर्यात वस्तुएं: सेमीकंडक्टर, सोयाबीन, मक्का, विमान, एलएनजी (LNG) और कच्चा तेल

चीन से अमेरिका को निर्यात: ₹36.8 लाख करोड़

  • प्रमुख निर्यात वस्तुएं: इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी, फार्मास्यूटिकल्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप और बैटरियां

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top