Apni Pathshala

DSSSB Exam Date 2025

DSSSB Exam Date 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथि 28 जुलाई 2025 को जारी कर दी है। इसमें लाइब्रेरियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर सहित कई पदों की परीक्षाएं अगस्त और सितंबर 2025 में CBT फॉर्मेट में आयोजित होंगी। 

DSSSB Exam Date 2025 Overview 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल 28 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। यह परीक्षा शैक्षणिक विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, न्यायालय और पुरातत्व विभाग जैसे कई संस्थानों में अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी और तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 से 3 बजे तक, तथा तीसरी शिफ्ट शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम में सबसे पहले 27 अगस्त 2025 को TGT संस्कृत (808/24) की परीक्षा तीनों शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसी दिन अकाउंट असिस्टेंट कम कैशियर की परीक्षा (14/24) तीसरी शिफ्ट में रखी गई है। 6 और 7 सितंबर को TGT नेचुरल साइंस (806/24) की परीक्षा तीनों शिफ्टों में होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’ (34/24) की परीक्षा 10 और 11 सितंबर को छह शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-A (74/24) की परीक्षा 14 और 15 सितंबर को निर्धारित है। लाइब्रेरियन (823/24) और नर्सिंग अर्डरली (39/24) की परीक्षा 15 सितंबर को अंतिम दिन आयोजित की जानी है।

आयोजक संस्था

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)

परीक्षा का नाम

DSSSB भर्ती परीक्षा 2025

परीक्षा का प्रकार

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

विभाग

शिक्षा निदेशालय, NDMC, MCD, DTTDC, न्यायालय, महिला एवं बाल विकास, पुरातत्व विभाग

पदों के नाम

लाइब्रेरियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, चौकीदार, टीजीटी (विविध विषय)

परीक्षा मोड

ऑनलाइन (Computer Based Test)

शिफ्ट्स

तीन (सुबह 9-11, दोपहर 1-3, शाम 5-7 बजे)

परीक्षा तिथियाँ

27 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक

एडमिट कार्ड उपलब्धता

परीक्षा से पूर्व

अधिकारिक वेबसाइट

https://dsssb.delhi.gov.in

Complete DSSSB Exam Date Schedule 2025 

DSSSB द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग पदों की परीक्षा तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी और तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 से 3 बजे तक, तथा तीसरी शिफ्ट शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तिथि और शिफ्ट को ध्यान से देखकर अपनी तैयारी करें। नीचे दी गई तालिका में सभी पदों की परीक्षा तिथियाँ, शिफ्ट और संबंधित विभागों की जानकारी दी गई है:

पद का नाम

पोस्ट कोड

तारीख

शिफ्ट

विभाग

TGT (संस्कृत)

808/24

27 अगस्त 2025

I, II, III

शिक्षा निदेशालय / NDMC

अकाउंट असिस्टेंट कम कैशियर

14/24

27 अगस्त 2025

III

DTTDC

TGT (नेचुरल साइंस)

806/24

6–7 सितंबर 2025

I, II, III (दोनों दिन)

शिक्षा निदेशालय / NDMC

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’

34/24

10–11 सितंबर 2025

I, II, III (दोनों दिन)

MCD

TGT (कंप्यूटर साइंस)

56/24

12–13 सितंबर 2025

12 को II, 13 को III शिफ्ट

शिक्षा निदेशालय

चौकीदार

76/24

13–14 सितंबर 2025

13 को I, II; 14 को II, III

जिला एवं सत्र न्यायालय

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-A

74/24

14–15 सितंबर 2025

I (दोनों दिन)

जिला एवं सत्र न्यायालय

सहायक पुरातत्वविद

52/24

14 सितंबर 2025

II

पुरातत्व विभाग

लाइब्रेरियन

823/24

15 सितंबर 2025

II, III

जिला एवं पारिवारिक न्यायालय

नर्सिंग अर्डरली

39/24

15 सितंबर 2025

III

महिला एवं बाल विकास विभाग

Also Check: DSSSB Lab Attendant, ASO and Other Posts Exam Dates 2025 Out

Important Points: DSSSB Exam 2025 for Librarian, DEO and Stenographer

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया: DSSSB द्वारा सभी पदों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 5 से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। यह एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन कर उसे डाउनलोड करना होगा। प्रिंट आउट लेना अनिवार्य है।
  • एडमिट कार्ड पर उपलब्ध जानकारी: एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा तिथि, शिफ्ट का समय, और कुछ आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। इसमें दर्ज किसी भी गलती को परीक्षा से पूर्व DSSSB से संपर्क कर सुधार करवाना ज़रूरी होगा।
  • पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य: परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी अवश्य लेकर जाएं। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय: उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है ताकि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन समय पर पूरा हो सके।
  • आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर: यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या किसी अन्य तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े, तो वे DSSSB की आधिकारिक हेल्पलाइन 011-22370100 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर कार्यालयीन समय के दौरान कार्य करता है।

FAQs: DSSSB Exam Date Schedule 2025

प्रश्न 1: DSSSB परीक्षा 2025 की तिथियां क्या हैं?

DSSSB परीक्षा 2025 की तिथि 27 अगस्त से 15 सितंबर 2025 के बीच निर्धारित की गई है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग दिन और शिफ्ट में परीक्षा होगी। 

प्रश्न 2: DSSSB परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड कब और कैसे डाउनलोड करें?

DSSSB एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से 5 से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ एक वैध ID ले जाना अनिवार्य है।

प्रश्न 3: DSSSB वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

DSSSB की हेल्पलाइन नंबर 011-22370100 है, जो कार्यदिवसों में सक्रिय रहती है। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड या DSSSB परीक्षा से जुड़ी किसी तकनीकी समस्या का सामना हो, तो इसी नंबर पर संपर्क करें। 

Trending Articles 

RRB NTPC UG City Intimation Slip 2025 Soon

Rajasthan Police SI/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 Notification Out

IB ACIO भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी

IB Security Assistant Recruitment 2025

SBI Bank PO Pre Admit Card 2025 Out

UP LT Grade Teacher Vacancy 2025 Out

SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025 Out

UPSC CAPF AC Admit Card 2025

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top