Apni Pathshala

DSSSB MTS Recruitment 2025 Out

DSSSB MTS Recruitment 2025 Out

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने साल 2025 के लिए Multi-Tasking Staff (MTS) भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग विभागों में कुल 714 पदों पर नियुक्तियाँ निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करते है, वे 17 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया का विवरण नीचे दिया गया हैं।

DSSSB MTS Recruitment 2025 Out Overview 

DSSSB ने 11 दिसंबर 2025 को Advt. No. 07/2025 के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें कुल 714 रिक्तियाँ दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में भरी जानी हैं। इसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और आवेदन 17 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष पास है, जबकि आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया वन-टियर लिखित परीक्षा पर आधारित है, जिसमें 200 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में अंतिम रूप से चुने जाएंगे, उन्हें पे लेवल-1 के अनुसार ₹18,000 से ₹56,900 का वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। 

भर्ती संगठन

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)

पोस्ट का नाम

Multi-Tasking Staff (MTS)

कुल रिक्तियाँ

714

आयु सीमा

18 – 27 वर्ष

वेतनमान

Pay Level-1 (₹18,000 – ₹56,900)

चयन प्रक्रिया

वन-टियर लिखित परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट

dsssb.delhi.gov.in

DSSSB MTS Vacancy 2025

कुल 714 पद दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे। जिनका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है।

विभाग

कुल पद

Excise, Entertainment & Luxury Taxes

31

Labour Department

93

Drugs Control Department

6

Department of Urban Development

9

Public Grievances

5

NCC Department

68

Registrar Cooperative Societies

23

General Administrative Department

99

Office of the Lokayukta

6

Development Department

231

Food, Supplies & Consumer Affairs

140

Sahitya Kala Parishad

3

कुल

714

DSSSB MTS Eligibility Criteria 2025

DSSSB MTS Recruitment 2025 के लिए निर्धारित पात्रता में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य आरक्षण नियम शामिल हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है। नीचे पात्रता मानदंड संबंधी जानकारी सारणी में दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

मैट्रिक/समकक्ष या ITI

न्यूनतम आयु

18 वर्ष

अधिकतम आयु

27 वर्ष

आयु छूट

SC/ST/OBC/EWS/PwBD/Ex-Servicemen

DSSSB MTS Application Fee 2025

DSSSB MTS Recruitment 2025 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिलाएँ और सभी आरक्षित वर्गों को शुल्क से पूर्ण छूट प्रदान की गई है।

श्रेणी

शुल्क

महिलाएँ / SC / ST / PwBD / Ex-Servicemen

शुल्क मुक्त

सामान्य/OBC

₹100

DSSSB MTS Application Process 2025

नीचे आवेदन प्रक्रिया को आसान और क्रमबद्ध तरीके से टेबल फॉर्म में बिंदुवार समझाया गया है।

1

उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएँ।

2

होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाकर MTS (Advt. No. 07/2025) लिंक चुनें।

3

New Registration पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल से पंजीकरण करें।

4

प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल में साइन इन करें।

5

आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संचार विवरण सही-सही भरें।

6

आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र अपलोड करें।

7

शुल्क योग्य श्रेणियों के लिए SBI e-Pay से ₹100 फीस ऑनलाइन जमा करें।

8

सभी जानकारी जाँचें और Final Submit बटन पर क्लिक करें।

9

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

DSSSB MTS Selection Process 2025

DSSSB MTS चयन प्रक्रिया एक वन-टियर लिखित परीक्षा पर आधारित होगी, जिसमें 200 अंकों के MCQ पूछे जाएंगे, अंतिम मेरिट परीक्षा अंकों और पात्रता के आधार पर तैयार की जाएगी।

लिखित परीक्षा

200 अंकों की एक-टियर MCQ आधारित परीक्षा

अंतिम चयन

लिखित अंक + पात्रता सत्यापन + विभागीय प्राथमिकता

DSSSB MTS Recruitment 2025 Official Notification PDF

FAQs: DSSSB MTS Recruitment 2025

  1. DSSSB MTS Recruitment 2025 में कुल कितनी रिक्तियाँ हैं?

DSSSB MTS Recruitment 2025 के तहत कुल 714 रिक्तियाँ विभिन्न विभागों में जारी की गई हैं।

  1. DSSSB MTS Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होते हैं?

DSSSB MTS Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेंगे।

  1. DSSSB MTS Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

DSSSB MTS Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया वन-टियर लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और विभागीय प्राथमिकता के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार करने पर आधारित है।

Trending Articles

UPSSSC PET Result 2025 Out

RRB Group D Admit Card 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

SSC GD Recruitment 2026 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

Assam Police Constable Recruitment 2025 Out

BPSC 71st Prelims Result 2025 OUT

RRB NTPC UG CBT 1 Result & Cut Off 2025 Out

Rajasthan Patwari Result 2025 Out

HSSC CET Group C Result 2025 Out

Bombay High Court Recruitment 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top