Apni Pathshala

एक्सट्रीम हीलियम स्टार (EHe) | UPSC Preparation

EHe

EHe

संदर्भ:

वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ प्रकार के तारे A980 में एक अद्भुत अंतरिक्षीय रहस्य खोजा है, जो एक्सट्रीम हीलियम (EHe) सितारों की श्रेणी में आता है। यह तारा असाधारण रूप से अधिक मात्रा में जर्मेनियम नामक धातु रखता है — जो इससे पहले कभी भी इस प्रकार के तारों में नहीं देखी गई थी।

एक्सट्रीम हीलियम स्टार (EHe) के बारे में
  • यह एककम-द्रव्यमान सुपरजायंट तारा (low-mass supergiant) होता है, जिसमें हाइड्रोजन की मात्रा लगभग के बराबर होती है।
  • ये दुर्लभ और रहस्यमय तारे सामान्य तारों (जैसे सूर्य) की तुलना मेंमुख्य रूप से हीलियम से बने होते हैं, जबकि सामान्य तारे अधिकांशतः हाइड्रोजन से बने होते हैं।
  • वैज्ञानिकों का मानना है कि EHe स्टार का निर्माण तब होता है जब एककार्बनऑक्सीजन व्हाइट ड्वार्फ का एक हल्के हीलियम व्हाइट ड्वार्फ से विलय हो जाता है।
  • अब तक हमारी आकाशगंगा में ऐसे21 तारे खोजे जा चुके हैं।
  • इन तारों कातापमान 8000 से 35000 केल्विन के बीच होता है।
  • पहलाएक्सट्रीम हीलियम स्टारHD 124448, को 1942 में टेक्सास के McDonald Observatory में डैनियल एम. पॉपर (Daniel M. Popper) द्वारा खोजा गया था, जो यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से जुड़े थे।

जर्मेनियम के बारे में:

  • यह एक रासायनिक तत्व  है, जो आवर्त सारणी के समूह 14 (Group 14 / IVa) में सिलिकॉन और टिन के बीच स्थित है।
  • इसका रासायनिक प्रतीक (Symbol) Ge है और परमाणु क्रमांक (Atomic Number) 32 है।
  • यह एक चमकीला धूसर रंग का मेटलॉयड  होता है, जिसकी विशेषताएँ धातु और अधातु दोनों के बीच की होती हैं।
  • इसमें हीरे जैसी क्रिस्टलीय संरचना होती है, और यह रासायनिक तथा भौतिक गुणों में सिलिकॉन से मिलता-जुलता होता है।
  • यह वायु और जल में स्थिर होता है तथा क्षार (alkalis) और अम्लों का प्रभाव नहीं झेलता, सिवाय नाइट्रिक एसिड के।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top