Apni Pathshala

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025

EMRS Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 19 सितम्बर 2025 को जारी किया गया है, जिसमें कुल 7267 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन emrs.tribal.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए।

EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 Overview 

Eklavya Model Residential Schools (EMRS) के लिए National Education Society for Tribal Students (NESTS) द्वारा 19 सितम्बर 2025 को एक बड़ी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें कुल 7267 रिक्तियां विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। इस भर्ती के अंतर्गत Principal, Post Graduate Teachers (PGTs), Trained Graduate Teachers (TGTs), Hostel Warden, Female Staff Nurse, Accountant, Junior Secretariat Assistant (JSA) और Lab Attendant जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर 2025 (रात 11:50 बजे तक) सक्रिय रहेगी और अभ्यर्थियों को समय सीमा के भीतर ही आवेदन जमा करना होगा। इसमें चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले Tier I Preliminary Examination आयोजित की जाएगी, इसके बाद योग्य उम्मीदवारों के लिए Tier II Subject Knowledge Test और अंत में व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों की योग्यता और कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा Offline Mode में आयोजित की जाएगी और अंतिम चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में शामिल सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसे अभ्यर्थियों को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

Conducting Body

National Education Society for Tribal Students (NESTS)

Organisation

Eklavya Model Residential Schools (EMRS)

Notification Release Date

19 September 2025

Total Vacancies

7,267

Posts Available

Principal, PGT, TGT, Hostel Warden, Female Staff Nurse, Accountant, JSA, Lab Attendant

Application Mode

Online

Registration Dates

19 September to 23 October 2025

Mode of Exam

Offline

Selection Process

Tier I Exam, Tier II Exam, Interview

Job Location

Across India

Official Website

emrs.tribal.gov.in

EMRS Recruitment 2025 Vacancies Detail 

इस भर्ती परीक्षा में कुल 7267 पदों की घोषणा की गई है, जिनमें शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों श्रेणियां शामिल हैं। सबसे अधिक पद TGT श्रेणी में निकाले गए हैं, जबकि PGT, Principal, Hostel Warden, Female Staff Nurse और अन्य सहायक पदों पर भीं रिक्तियों की घोषणा की गई हैं। इसमें PGT और TGT दोनों स्तरों पर विषयवार पद भी उपलब्ध हैं। नीचे दी गई तालिकाओं में पदवार पदो की संख्या संबंधी विवरण दिया गया है।

Post Name

Vacancies

Principal

225

Post Graduate Teachers (PGTs)

1460

Trained Graduate Teachers (TGTs)

3962

Female Staff Nurse

550

Hostel Warden (Male)

346

Hostel Warden (Female)

289

Accountant

61

Junior Secretariat Assistant (JSA)

228

Lab Attendant

146

Total

7267

Subject

Vacancies

English (PGT + TGT)

507

Hindi (PGT + TGT)

505

Mathematics (PGT + TGT)

515

Science (TGT)

408

Social Studies (TGT)

392

Physics (PGT)

198

Chemistry (PGT)

169

Biology (PGT)

99

History (PGT)

140

Geography (PGT)

98

Economics (PGT)

155

Commerce (PGT)

120

Computer Science (PGT + TGT)

704

Regional Languages (TGT)

223

Music (TGT)

314

Art (TGT)

279

PET (Male + Female)

472

Librarian (TGT)

124

Total

5382

EMRS Recruitment 2025 Eligibility Criteria

EMRS Recruitment 2025 के अंतर्गत प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है। शिक्षण पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से B.Ed. या समकक्ष डिग्री की आवश्यकता है, जबकि गैर-शिक्षण पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं से लेकर स्नातक अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय है और अधिकतम 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। नीचे तालिका में सभी पदों का विवरण दिया गया है।

Post Name

Educational Qualification

Maximum Age Limit

Principal

Master’s Degree with 50% + B.Ed./Integrated B.Ed.

50 Years

PGT

Post Graduation with 50% + B.Ed./Integrated Course

40 Years

TGT

Bachelor’s Degree with 50% + B.Ed. + CTET Qualified

35 Years

Female Staff Nurse

B.Sc. Nursing/ Post Basic Nursing + 2.5 yrs Experience

35 Years

Hostel Warden

Graduation Degree (any discipline)

35 Years

Accountant

Bachelor’s Degree in Commerce

30 Years

Junior Secretariat Assistant (JSA)

12th Pass + Typing Speed 35 wpm English / 30 wpm Hindi

30 Years

Lab Attendant

10th with Diploma in Lab Technique OR 12th Science

30 Years

EMRS Recruitment 2025 Application Fee

EMRS Recruitment 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए श्रेणी और पद के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। Female, SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों से केवल प्रोसेसिंग फीस (₹500) ली जाएगी, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क के साथ प्रोसेसिंग फीस (₹500) भी जमा करनी होगी। इसमें शुल्क का भुगतान केवल online mode (Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI आदि) के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। विस्तृत शुल्क विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

Post Name

Fee for Female/SC/ST/PwBD

Fee for Others

Principal

₹500 (₹0+Processing Fee)

₹2500 (₹2000+Processing Fee)

PGT & TGT

₹500 (₹0+Processing Fee)

₹2000 (₹1500+Processing Fee)

Non-Teaching Staff

₹500 (₹0+Processing Fee)

₹1500 (₹1000+Processing Fee)

EMRS Recruitment 2025 Application Process

EMRS Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल emrs.tribal.gov.in पर जाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करना आवश्यक है। नीचे दिए गए चरणबद्ध निर्देशों का पालन करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

चरण

प्रक्रिया

1

सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाए।

2

होमपेज पर उपलब्ध Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

3

नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जहां नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

4

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे, जिसके बाद उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करे।

5

अब आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अनुभव संबंधी विवरण सही-सही भरें।

6

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

7

श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क online माध्यम से जमा करें।

8

सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट करें।

9

आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है ताकि भविष्य की प्रक्रिया में उपयोग किया जा सके।

EMRS Recruitment 2025 Selection Process

EMRS Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन प्रमुख चरणों के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में Tier I Preliminary Examination आयोजित की जाएगी, जो अगले चरण में पात्रता के लिए होगी। इसके बाद योग्य उम्मीदवार Tier II Subject Knowledge Test देंगे, जिसमें विषय-संबंधित ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा। अंतिम चरण में Personal Interaction / Interview आयोजित किया जाएगा। चयन अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर तय किया जाएगा।

चरण

चयन प्रक्रिया

1

Tier I – Preliminary Examination: यह प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी। इसमें उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

2

Tier II – Subject Knowledge Examination: Tier I में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए यह मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भी सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान जैसे प्रत्येक विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंक की होगी।

3

Personal Interaction / Interview: इस चरण में उम्मीदवारों के संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और शैक्षिक अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें इंटरव्यू 40 अंक का होगा।

4

Final Merit List: Tier II परीक्षा और Personal Interview में प्राप्त कुल अंक के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।

5

Document Verification: चयनित उम्मीदवारों के सभी प्रमाणपत्र और दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।

6

Appointment: सभी सत्यापन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

EMRS Recruitment 2025 – Salary Details

EMRS Recruitment 2025 में चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों और 7वें वेतन आयोग के अनुसार सरकारी वेतनमान मिलेगा। यह वेतन पद की जिम्मेदारी और स्तर के अनुसार निर्धारित है। नीचे तालिका में सभी पदों का वेतन विवरण दिया गया है।

Post Name

Pay Level

Salary Range (₹)

Principal

Level 12

78,800 – 2,09,200

Post Graduate Teachers (PGT)

Level 8

47,600 – 1,51,100

Trained Graduate Teachers (TGT)

Level 7

44,900 – 1,42,400

Librarian

Level 7

44,900 – 1,42,400

Art/Music/Physical Education Teacher (Male/Female)

Level 6

35,400 – 1,12,400

Female Staff Nurse

Level 5

29,200 – 92,300

Hostel Warden (Male/Female)

Level 5

29,200 – 92,300

Accountant

Level 6

35,400 – 1,12,400

Junior Secretariat Assistant (JSA)

Level 2

19,900 – 63,200

Lab Attendant

Level 1

18,000 – 56,900

FAQs: EMRS Recruitment 2025 

Q1. EMRS Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

EMRS Recruitment 2025 के लिए आवेदन 19 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार आवेदन 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल emrs.tribal.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन समयसीमा के भीतर ही मान्य होगा।

Q2. EMRS Recruitment 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 7267 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें Principal, PGT, TGT, Hostel Warden, Female Staff Nurse, Accountant, JSA और Lab Attendant शामिल हैं।

Q3. EMRS Recruitment 2025 के लिए पात्रता क्या है?

शिक्षण पदों के लिए Master/Bachelor डिग्री के साथ B.Ed. अनिवार्य है, जबकि गैर-शिक्षण पदों के लिए न्यूनतम 10वीं से स्नातक योग्यता आवश्यक है। आयु सीमा पदानुसार 30 से 50 वर्ष तक निर्धारित है।

Q4. EMRS Recruitment 2025 का चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन तीन चरणों में होगा – Tier I Preliminary Exam, Tier II Subject Knowledge Test और Personal Interaction/Interview। अंतिम मेरिट लिस्ट दोनों चरणों के अंक और इंटरव्यू पर आधारित होगी।

Q5. EMRS Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

Female, SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल processing fee ₹500 है। अन्य उम्मीदवारों को पदानुसार ₹1500 से ₹2500 तक शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

Trending Articles

RRB NTPC Undergraduate Answer Key 2025 Out

RRB NTPC Graduate CBT 1 Result 2025 Out

BPSC AEDO Recruitment 2025

RRB Group D Exam Date 2025 Out

UP PET Answer Key 2025 Out

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Date OUT

Rajasthan Police Constable Answer Key 2025 OUT

UPSSSC Group ‘C’ Recruitment for 44,000 Posts Soon

RRB Section Controller Recruitment 2025

RBI Officer Grade B Recruitment 2025

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

DDA Recruitment for 1732 Posts 2025 OUT

SBI Specialist Officer Recruitment 2025 OUT

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top