Apni Pathshala

अभ्यास ओशन स्काई 2025 (Exercise Ocean Sky 2025) | UPSC Preparation

Exercise Ocean Sky 2025

Exercise Ocean Sky 2025

संदर्भ:

भारतीय वायु सेना (IAF) Exercise Ocean Sky 2025 में भाग ले रही है, जो कि स्पेनिश वायु सेना द्वारा गांडो एयर बेस, स्पेन में आयोजित एक बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास है।

अभ्यास के बारे में:

  • यह अभ्यासआपसी सीखने, इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने, हवाई युद्ध कौशल (air combat skills) को निखारने और मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग (defence cooperation) को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
  • इस अभ्यास में50 से अधिक विमानों (aircraft) का हिस्सा है, जिनमें स्पेन, जर्मनी, ग्रीस, पुर्तगाल, भारत और अमेरिका शामिल हैं।
  • भारत की तरफ सेSu-30MKI फाइटर जेट इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

भारतस्पेन रक्षा संबंधों का विकास:

  • अगस्त 2025 में भारत को स्पेन केSeville स्थित Airbus Defence and Space सुविधा से 16 Airbus C-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की अंतिम खेप प्राप्त हुई।
  • C-295 प्रोजेक्टभारत में पहली निजी क्षेत्र की मिलिट्री एयरक्राफ्ट उत्पादन पहल है, जो Tata Advanced Systems Limited (TASL) और Airbus Spain की साझेदारी में है।
  • इसके अलावा, वडोदरा, गुजरातमें फाइनल असेंबली लाइन (Final Assembly Line) स्थापित की जा रही है, जहाँ भारत में बाकी के 40 में से 56 विमान बनाए जाएंगे।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top